Delhi AIIMS OPD Booking: AIIMS में नंबर कैसे लगता है, एम्स की फीस कितनी है?

162
Delhi AIIMS OPD Booking: AIIMS में नंबर कैसे लगता है, एम्स की फीस कितनी है?

Delhi AIIMS OPD Booking: AIIMS में नंबर कैसे लगता है, एम्स की फीस कितनी है?

दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान (AIIMS) देश के सबसे भरोसेमंद सरकारी अस्‍पतालों में से एक है। सामान्‍य जन से लेकर सत्‍ता के शीर्ष पर बैठने वाली हस्तियां यहां इलाज कराने आती हैं। यहां देश के कोने-कोने से मरीज दिखाने आते हैं। राजकुमारी अमृत कौर, जिनकी पहल पर एम्‍स अस्तित्‍व में आया, के नाम पर यहां की ओपीडी है। एम्‍स की ओपीडी में रोज हजारों मरीज पहुंचते हैं। ओपीडी की बुकिंग ऑफलाइन, ऑनलाइन और टेलिफोन के जरिए भी होती है। हालांकि, पिछले दिनों साइबर अटैक का शिकार होने के बाद एम्‍स की ऑनलाइन सेवाएं ठप हैं। अभी मैनुअली काम चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए एक्सट्रा स्टाफ लगाने का फैसला किया है। जल्‍द ही ऑनलाइन सर्विस बहाल होने की उम्‍मीद है। अगर आपको भी एम्‍स में इलाज कराना है तो अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है। हम आपको बताते हैं कि एम्‍स में नंबर कैसे लगता है। ओपीडी में कितनी फीस देनी पड़ती है।

दिल्‍ली एम्‍स में नंबर कैसे लगता है?

एम्‍स की राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। आप सीधे भी ओपीडी काउंटर से पर्चा बनवा सकते हैं। इसके अलावा टेलिफोन और वेबसाइट के जरिए भी ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। एम्‍स ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए ORS (ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम) तैयार किया है।

एम्‍स ओपीडी अपॉइंटमेंट बुकिंग टेलीफोन पर

011-26589142 (इस टेलीफोन पर ओपीडी बुकिंग के लिए समय सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे (सभी कार्य दिवस में)।

आगे की स्‍लाइड में जानें, ऑनलाइन OPD बुकिंग का तरीका

एम्‍स ओपीडी का अपॉइंटमेंट ऑनलाइन कैसे लें?

95799619 -
  • ORS पोर्टल (https://ors.gov.in) पर जाएं।
  • AIIMS कैटिगरी में AIIMS Delhi सिलेक्‍ट करें।
  • फिर Appointment का विकल्‍प चुनें।
  • उसके बाद New Appointment पर क्लिक करें।
  • आपसे पूछा जाएगा कि कहां दिखाना है। एम्‍स के मेन कैंपस की ओपीडी में दिखाने के लिए ‘Main Hospital, Rajkumari Amrit Kaur (RAK) Out Patient Department’ को चुनें।
  • फिर आपसे डिपार्टमेंट पूछा जाएगा कि कहां दिखाना है। डिपार्टमेंट सिलेक्‍ट करेंगे तो फिर तारीख पूछी जाएगी।
  • तारीख भरने के बाद आपको ORS पोर्टल पर रजिस्‍टर या लॉगिन करना होगा।
  • प्रोसेस पूरा होने पर आपको कन्‍फर्मेशन SMS आएगा।

अपॉइंटमेंट कैंसिल/मॉडिफाई करना हो तो?

95799618 -

अगर आपने अपॉइंटमेंट ले रखी है और उसका स्‍टेटस चेक करना चाहते हैं तो भी ORS पोर्टल पर जाना होगा। जहां से नई अपॉइंटमेंट बुक होती है, उसी के नीचे आपको तीन विकल्‍प दिखेंगे- Appointment status, View/Print appointment slip और Cancel appointment का। यानी आप इसी पोर्टल से अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट कर सकते हैं और उसे कैंसिल भी कर सकते हैं।

टेलिफोन से अपॉइंटमेंट ली है तो आपको फोन करके कैंसिल कराना पड़ेगा। अपॉइंटमेंट से जुड़ी तकनीकी शिकायतों के लिए [email protected] पर ईमेल कीजिए।

एम्‍स की ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन फीस कितनी है?

95799616 -

एम्‍स का OPD कार्ड 10 रुपये में बनता था। हालांकि इसे 1 नवंबर से माफ कर दिया गया है। इसके अलावा 300 रुपये तक के यूजर चार्जेस भी लिए जाते थे, उसे भी बंद कर दिया गया।

अगर बिना अपॉइंटमेंट दिखाने चले जाएं तो?

95799615 -

बिना अपॉइंटमेंट के भी आप सीधे ओपीडी जा सकते हैं। अगर आपने पहले से अपॉइंटमेंट नहीं ली है तो आपको वेंटिंग एरिया में रुकना होगा। डिपार्टमेंट के हिसाब से आपको स्‍लॉट-वाइज टोकन दिया जाएगा। अगर उसी दिन का टोकन नहीं मिलता तो अगले दिन की तारीख दी जाएगी।

एम्‍स में इलाज का खर्च कितना है?

95799614 -

एम्‍स दिल्‍ली की OPD में नया रजिस्‍ट्रेशन फ्री है। अगर मरीज जनरल वार्ड में भर्ती किया जा रहा है तो उस वक्‍त 25 रुपये का ‘एडमिशन चार्ज’ लगता है। 35 रुपये प्रति दिन के हि‍साब से हॉस्पिटलाजेशन चार्ज देना होता है। 10 दिन का अडवांस हॉस्पिटलाजेशन चार्ज भर्ती के वक्‍त ही ले लिया जाता है। प्राइवेट वार्ड्स में एडमिशन चार्ज 200 रुपये है। दो तरह के प्राइवेट वार्ड हैं। एक का डेली चार्ज 1,100 रुपये और दूसरे का 1,700 रुपये है। डाइट का चार्ज अलग से। यहां भी 10 दिन का हॉस्पिटलाजेशन चार्ज अडवांस में जमा कराया जाता है। एम्‍स के मरीजों से लैबोरेटरी, डायग्‍नोसिस का खर्च अलग से वसूला जाता है। एम्‍स के चार्जेस की विस्‍तृत जानकारी आप इस लिंक पर देख सकते हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News