CORONA : किशोरों के टीकाकरण की धीमी रफ्तार, कहीं बन ना जाए परेशानी | CORONA : New Corona Positives, Omicron Variant, vaccination | Patrika News

34

CORONA : किशोरों के टीकाकरण की धीमी रफ्तार, कहीं बन ना जाए परेशानी | CORONA : New Corona Positives, Omicron Variant, vaccination | Patrika News

CORONA : जयपुर। राजस्थान में 31 जनवरी तक 100 फीसदी कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन किशोरों में टीकाकरण की धीमी गति देखकर अगले सात दिनों में यह लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा।

जयपुर

Published: January 25, 2022 10:59:16 am

CORONA : जयपुर. राजस्थान में 31 जनवरी तक 100 फीसदी कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा महकमें को समय पर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं, लेकिन किशोरों में टीकाकरण की धीमी गति देखकर अगले सात दिनों में यह लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा।

दरअसल 21 जनवरी तक 15 से अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड की पहली डोज 100 प्रतिशत लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन अब पहली डोज भी शत—प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचने पर संकट दिखाई दे रहा है। राज्य में 15 से 17 साल तक के 51 लाख लाभार्थी हैं। हालांकि सभी आयुवर्ग के कुल लक्षित लाभार्थियों में से 94.6 प्रतिशत को पहली व 78 फीसद को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। प्रिकॉशन डोज के लाभार्थियों की संख्या भी 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन किशोरों के टीकाकरण में पिछले पांच दिनों में कमी देखी गई है।

17 दिनों में हुआ 60 फीसदी टीकाकरण
15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों ने 3 जनवरी से शुरू हुए अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया। इस कारण 19 जनवरी तक इन लाभार्थियों में 60 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है। सिर्फ 17 दिनों में इतने लाभार्थियों का रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है।

अब टीकाकरण हुआ कम
पिछले दिनों के टीकाकरण की बात करें तो 20 जनवरी से टीकाकरण में बेहद कमी आई है। 20 जनवरी तक 2701275 किशोरों का टीकाकरण हुआ था। इसके बाद 21 तक 2730346, 22 तक कुल 2754028, 23 जनवरी तक 2760491 और 24 जनवरी तक 2785996 किशोरों का कोविड टीकाकरण किया गया।

यह बताया जा रहा कारण
सीएमएचओ जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा का कहना है कि इन दिनों कोरोना संक्रमण फैल रहा है, सर्दी की परेशानी बढ़ रही है और स्कूलें बंद हैं, इन कारणों से किशोर बाहर नहीं निकल रहे हैं। पिछले दिनों टीकाकरण केंद्रों पर कम लाभार्थी पहुंचे हैं। जबकि वैक्सीन की डोज पर्याप्त है और 31 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

अब तक इनको लगी डोज
प्रदेश में 18 से अधिक आयुवर्ग के 5 करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लक्षित लाभार्थी हैं। इनमें से 38747606 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 21945823 लाभार्थी 18 से 44 आयुवर्ग के हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News