CM योगी ने किया शिलान्यास, यहां के 26 पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर | CM Yogi laid foundation stone 26 tourist places here will be rejuvenat | News 4 Social

7
CM योगी ने किया शिलान्यास, यहां के 26 पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर | CM Yogi laid foundation stone 26 tourist places here will be rejuvenat | News 4 Social


CM योगी ने किया शिलान्यास, यहां के 26 पर्यटन स्थलों का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर | CM Yogi laid foundation stone 26 tourist places here will be rejuvenat | News 4 Social

इन पर्यटन स्थलों का होगा विकास झांसी: रानी महल, शहीद स्मारक, राजकीय संग्रहालय, बड़ा बाजार, मऊरानीपुर का किला, ग्वालियर का किला, पन्ना का किला, ओरछा का किला, और झांसी का किला। ललितपुर: देवगढ़ का किला, तालबेहट का किला, बानपुर का किला, जखौरा का किला, महरौनी का किला, बड़ागांव का किला, पाली का किला, बिरधा का किला, सुजानपुर का किला, मऊरानीपुर का किला, और ललितपुर का किला।

जालौन: कालपी का किला, कोंच का किला, रामपुरा का किला, उरई का किला, जालौन का किला, और माधौगढ़ का किला। मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश बुन्देलखण्ड के किलों को पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने के लिए पॉलिसी जल्द से जल्द तैयार की जाए। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टूरिस्ट डेस्क की स्थापना की जाए। डिजिटल टूरिस्ट मैप तैयार किया जाए। बताते चलें कि यह योजना बुंदेलखंड के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये रहे मौजूद इस अवसर पर शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति, संस्कृति विभाग की उमा पाराशर, पुरातत्व विभाग के मनोज कुमार यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय लौंगसन, टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के सचिव चन्दर सोनी आदि उपस्थित रहे।