छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव- कांग्रेस की तीसरी जीत, बस्तर से लखेश्वर बघेल ने मारी बाजी

193

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद सीएम रमन सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी करुण शुक्ला से काफी कड़ी टक्कर मिल रहीं है.

बता दें कि चुनावी रुझानों में बीजेपी काफी पीछे दिखाई दे रहीं है. इसी कारण भाजपा प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ी हुई नजर आ रहीं है. राजनंदगांव से सीएम रमन सिंह कभी वोट्स में आगे चल रहें है तो कभी पीछे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों के साथ कांग्रेस पूर्ण बहुमत से राज्य में काबिज होती नजर आ रहीं है. जहां कांग्रेस 66 सीटों पर है तो वहीं बीजेपी 17 और जनता कांग्रेस 8 जबकि 2 सीट पर अन्य निर्दलीय दल आगे चल रहा है.

तो चलिए जानते है किसने कहां जीत दर्ज करवाई…

– बस्तर से प्रत्याशी लखेश्वर बघेल ने 27,238 वोट्स के अंतर से अपने नाम जीत दर्ज की है.

-वहीं सीतापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत सिंह ने 17855 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करवा चुकी है.

-चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के 15 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतने का अनुमान बताए जा रहें है.

-जशपुर विधानसभा सीट में 8 वें राउंड गिनती में 786 वोट से कांग्रेस आगे चल रहीं है. फिलहाल राज्य में कांग्रेस का पलड़ा भाजपा से ज्यादा भारी नजर आ रहा है, जिसे देख कांग्रेस के खेमे में काफी खुशी नजर आ रहीं  है. जिसके चलते रिजल्ट आने से पहले ही कांग्रेसी नेता जश्न मनाते दिख रहे हैं.