एक बार डिफॉल्टर होने पर क्या किसान किसी बैंक से लोन न ले सकता हैं या नहीं ? ( Can a farmer take loan or not from any bank in case of defaulter )
देश में किसानों के हालात किसी से छुपे हुए नहीं हैं. सरकार की तरफ से उनको लोन देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. जिनपर ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ता है. लेकिन फिर भी काफी बार देखने को मिलता है कि किसान बैंक से लोन लेने के बाद पैसा वापस कर पाने की स्थिति में नहीं होता है. जिसके कारण उसको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है. जानते हैं कि क्या कोई किसान डिफॉल्टर होने के बाद किसी बैंक से लोन ले सकता है.
डिफॉल्टर क्या होता है ?
अगर साधारण शब्दों में समझने की कोशिस करें तो यदि कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेता है और उसको जमा नहीं करा पाता है, तो उसे डिफॉल्टर कहा जाता है. जैसे – यदि कोई व्यक्ति लगातार तीन ईएमआई समय पर नहीं चुकाता है तो बैंक उसे एक सिंपल नोटिस भेजता है. अगर ग्राहक उसका कोई जवाब नहीं देता है तो फिर बैंक एक लीगल नोटिस भेजता है. अगर इसके बाद भी अगर बैंक को जवाब नहीं मिलता है तो वो ग्राहक को डिफॉल्टर की कैटेगरी में डाल देता है.
क्या किसान डिफॉल्टर होने के बाद लोन ले सकता है ?
डिफॉल्टर बैंक उसी को घोषित करता है. जो लोन लेकर किसी भी कारण से वापस जमा नहीं करा पाता है. जब आप किसी बैंक से लोन लेते हैं और पैसा वापस जमा नहीं करा पाते तो आपको सीवल स्कोर खराब हो जाता है. बैंको द्वारा लोन देने के लिए इसको आधार बनाया जाता है. इसलिए एक बार डिफॉल्टर घोषित होने के बाद बैंक लोन नहीं देता है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में डंडा टैक्स क्यों लगता है और उसका रेट क्या है ?
किसानों के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं लाई जाती हैं तथा कई बार किसानों के कर्ज माफी की योजना भी लाई जाती हैं. जिसमें किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में यदि आपका कर्ज सरकार द्वारा माफ कर दिया जाता है, तब आपको बैंक से लोन मिल सकता है. लेकिन यदि किसीको डिफॉल्टर घोषित किया जाता है और कर्ज माफ नहीं होता है, तो बैंक लोन नहीं देते हैं. इसलिए बैंक डिफॉल्टर होने से बचना चाहिए तथा कोशिश करनी चाहिए कि समय पर बेैंंक को लोन चुकाया जाए. अगर किसान समय पर लोन चुकाते हैं तो सरकार की तरफ से ब्याज में कुछ छूट भी मिलती है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.