Buxar News : ‘प्लेन को उड़ा देंगे’… बक्सर से कोलकाता एयरपोर्ट पर दी गई धमकी का खुल गया राज, पकड़ा गया किशोर

150

Buxar News : ‘प्लेन को उड़ा देंगे’… बक्सर से कोलकाता एयरपोर्ट पर दी गई धमकी का खुल गया राज, पकड़ा गया किशोर

हाइलाइट्स

  • कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने की धमकी भरा मेल
  • बिहार के बक्सर जिले से किया गया मेल
  • आनन-फानन में उड़ान भरने वाली फ्लाइट को किया गया था कैंसिल
  • बक्सर से 16 वर्षीय किशोर को लिया गया हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

चंदन कुमार, बक्सर
पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक धमकी भरे मेल की वजह से हड़कंप मच गया। यही नहीं इसके चलते एक फ्लाइट को भी कैंसिल करना पड़ा। पूरा मामला शुक्रवार का है, जिसमें जांच के बाद पुलिस ने बिहार के बक्सर से एक 16 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी को शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे ये ई-मेल मिला। जिसके बाद अधिकारी अलर्ट हो गए।

धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट को जो ई-मेल आया था उसमें लिखा था, ‘रात 8:35 पर जो फ्लाइट टेक ऑफ होगी, उसे उड़ा दिया जाएगा। चाहो तो बचा लो।’ इस मेल के मिलते ही एयरपोर्ट के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। साथ ही उड़ान भरने वाली फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो लोकेशन के आधार पता चला कि ये मेल बक्सर से आया था।

इसे भी पढ़ें:- मनरेगा कार्यकर्ता, MBA पासआउट, रिटायर्ड DSP तक बने मुखिया, बिहार पंचायत चुनाव में इस बार कईयों ने चौंकाया

बक्सर में 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने पकड़ा
इसके बाद कोलकाता पुलिस ने बक्सर पुलिस से संपर्क किया। भेजे गए ईमेल की जांच में चला कि इसे बक्सर सिमरी थाना इलाके के एक गांव से भेजा गया था। सूचना मिलते ही बक्सर पुलिस छानबीन के लिए सिमरी के आशापड़री गांव पहुंची। यहां इस मामले में 16 वर्षीय एक किशोर का नाम सामने आया। जिसके बाद आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, किशोर की ओर से कहा गया कि उसका मोबाइल करीब 10 दिनों पहले चोरी हो गया था। इसका सनहा भी सिमरी थाने में दर्ज कराया था।

Panchayat Election: मुजफ्फरपुर में सुरक्षाकर्मियों ने दिव्यांग प्रत्याशी को रिक्शे से उतारा, फिर हाथों से घीसटते हुए पहुंचा मतगणना केंद्र

धमकी भरे मेल को किसने भेजा, जांच जारी
हालांकि, पुलिस ने जब किशोर का सनहा निकाला तो उसमें वह नंबर दर्ज नहीं मिला, जिससे फ्लाइट उड़ाने की धमकी का मेल किया गया। इस संबंध में पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किसी ने हिरासत में लिए गए किशोर का आईडी हैक कर ये धमकीभरा मेल किया गया है। इसकी जांच की जा रही है, जिसमें खुलासा होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News