ना शादी ना इंजरी ये है बॉलीवुड की “हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस” के एक भी फिल्म न साईन करने की असली वजह

344

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस ,बॉलीवुड की महारानी “पद्मावती ” दीपिका पादुकोण ,आखिरी बार फिल्म पद्मावत में नज़र आई थी  l

दीपिका के नाम पर पद्मावत ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

फिल्म में दीपिका का ऑथर बेक्ड रोल था , दीपिका को ही फिल्म प्रमोशन का फेस बनाया गया था l उनके इर्द -गिर्द इस फिल्म की प्रोमोशन की गयी l आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका के साथ शहीद कपूर और रणवीर सिंह भी नज़र आये l लेकिन दीपिका के स्टारडम को देखते हुए उन्हें शहीद और रणवीर दोनों से ही ज्यादा फीस दी गयी l दीपिका की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस कर यह साबित कर दिया कि एक फीमेल सुपरस्टार भी दर्शकों थिएटर तक खिंच सकती है l पद्मावती को बहुत से विवादों का सामना करना पड़ा और दीपिका ने सबका सामना कर ये साबित कर दिया कि यह उनकी जीत है l

फोर्ब्स मैगज़ीन ने विश्व भर के हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में किया शुमार

दीपिका साल 2016 में फोर्ब्स मैगज़ीन द्वारा जारी किये गए लिस्ट में विश्व के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार थीl जिसके बाद से उनपर एक ज़िम्मेदारी आ गयी है l पद्मावती से पहले दीपिका 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी में नज़र आयीं थी l

लम्बे वक़्त से पादुकोण ने कोई फिल्म साइन नहीं की है ,जिसके कई कारण  बताये जा रहे है 

1) इंजरी – मीडिया में कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि दीपिका अपने गले और कंधे के दर्द की वजह से कोई फिल्म साइन नहीं कर रही हैंl लेकिन सवाल यह है कि अगर उनके कंधे में दर्द था तो वह cannes फिल्म फेस्टिवल में कैसे रेड कारपेट पर वॉक कर सकती थी l

2 ) शादी की वजह -दूसरी वजह यह मानी जा रही है कि वह रणवीर सिंह के साथ शादी करने वाली हैं और इसलिए अपनी डेट्स फ्री रखना चाहती हैं और कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहती l

फ़िल्में ना साइन  करने की असल वजह
लेकिन इन दोनों में से कोई भी बात सही नहीं है और असल में उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट और फीस को देखते हुए अब तक किसी नई फिल्म को साइन नहीं किया हैl दरअसल डेक्कन क्रोनिकल में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, दीपिका के कंधे और गले का दर्द अब काफी हद्द तक ठीक है और वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगीl जहां तक उनकी और रणवीर की शादी का सवाल है तो उससे उनकी शादी पर कोई असर नहीं होगा बल्कि दीपिका इस वजह से कोई फिल्म साइन नहीं कर रही हैं क्योंकि उन्हें उनके पसंद की स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही हैl

अच्छी स्क्रिप्ट का आभाव ,निर्माता अभिनेत्रियों को नहीं देना चाहते उनके मनमाफिक फीस
दरअसल दीपिका एक फील गुड वाली फिल्म करना चाहती है जिसमें फीमेल रोल भी मेल रोल जितना ही अहम होl लेकिन परेशानी का सबब यह है कि ,बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लिए इस तरह की फ़िल्में बहुत ही कम लिखी जाती है l इसके बाद कारण उनकी फीस को बताया जा रहा हैl रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पद्मावत’ के लिए दीपिका को रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस मिली थी और यशराज फिल्म या धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर उन्हें इतनी फीस देने के लिए तैयार नहीं हैl

इरफ़ान की तबियत के चलते सपना दीदी ठन्डे बसते में
आपको बता दें कि दीपिका विशाल भारद्वाज की फिल्म सपना दीदी के बायोपिक में काम करने वाली हैं जिसकी शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली थी लेकिन को एक्टर इरफान खान की तबियत खराब हो जाने के कारण इस फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया हैl
दीपिका के पास फिल्मों की कमी से यह तो साबित हो गया है कि ,बॉलीवुड भले ही बराबर फीस का दावा करे लेकिन हीरोइनों को अभी भी हीरो के मुकाबले कम पैसे मिलते है l फिल्म निर्माता हीरो को मुह मांगी कीमत देते है ,lलेकिन  जब बात अभिनेत्रियों की आती है तो वह पीछे कदम हटा लेते है l दीपिका बॉलीवुड की सुपरस्टार है और उनके साथ ऐसा होना यक़ीनन चौका देने वाला है l

बदलाव का दूसरा नाम है  दीपिका पादुकोण
दीपिका बॉलीवुड में बदलाव लेकर आ रहीं है जो अपने मनमाफिक फीस न मिलने पर कोम्प्रोमाइस नही करेंगी l और इस बदलाव के साथ अभी अभिनेत्रियों  को अपनी बराबरी के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़नी है l जिसकी शुरूवात दीपिका ने कर दी है l

अपनी फिल्मों से दीपिका ये बता चुकी है कि वह किसी मेल सुपरस्टार से कम नहीं है , आइये नज़र डालते है उनकी फिल्मोग्राफी पर

यह जवानी है दीवानी – रणबीर -दीपिका स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ का कारोबार किया l और दीपिका का किरदार नैना तलवार इतना लोकप्रिय हुआ कि  आज भी लोग उनको नैना कहते है l

चेन्नई एक्सप्रेस – शाहरुख़-दीपिका स्टारर इस फिल्म में सबको राहुल से ज्यादा याद रही मीनामाँ , बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कियाl

राम-लीला – दीपिका को इस फिल्म के लिए अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला ,और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया l

पिकू – पिकू में दीपिका ने पिकू का किरदार निभाया और अमिताभ -इरफ़ान जैसे दिग्गज कलाकारों के होते हुए भी वो निखरकर आई l फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं ,पिकू के लिए दीपिका को अमिताभ और इरफ़ान से ज्यादा फीस मिली l

बाजीराव -मस्तानी – अब इसे दीपिका का स्टारडम नही तो और क्या कहेंगे बॉक्स ऑफिस पर दीपिका की बाजीराव मस्तानी की शाहरुख़ की दिलवाले से सीधी टक्कर में इस मस्तानी की जीत हुई l