ममता दीदी के बंगाल अमित शाह का शंखनाद,कहा भाजपा के पाले 42 में 22 सीटों का टारगेट

208

यूँ तो हमने पहलवानों को दंगल लड़ते देखा होगा लेकिन राजनीती भी किसी दंगल से कम नहीं है |आज हर राजनितिक दल अपने आप में एक पहलवान है | जो दूसरे राजनितिक दल के खिलाफ एक घमासान दंगल लड़ रहा  है |आज का ये दंगल सिर्फ देश के दो सबसे बड़े राजनितिक दल कांग्रेस और भाजपा के बीच तक ही नहीं सिमटा , बल्कि देश के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश के अलग -अलग राजनितिक दल भी इस दंगल में उतर चुके है |

यह भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में अमित शाह की नेताओं को कड़ी नसीहत, बहानेबाजी नहीं हमें चाहिए 22 सांसद

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तैयार कर चुके है जीत का ब्लू प्रिंट
भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह  2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बैनर्जी की TMS को धराशाही करने की रणनीति बना रहे है |आपको बता दें कि शाह पश्चिम बंगाल की 26 लोकसभा सीटों का टारगेट लेकर चल रहे है |इस रणनीति को सार्थक बनाने के लिए अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर भी पहुंचे थे|

बंगाल में अपनी जड़े मजबूत कर रही है भाजपा
भारतीय जनता पार्टी साल 2015 से लगातार पश्चिम बंगाल में अपनी जड़े मज़बूत बनाने में लगी हुई है |वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस को पछाड़ते हुए पार्टी राज्य की दूसरी सबसे प्रभावशाली पार्टी बनती जा रही है |अपनी रणनीति का ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए पार्टी जीत की तैयारियों में जुट चुकी है|और इस रणनीति का नेतृत्व कर रहे है पार्टी अध्यक्ष अमित शाह |

ममता दीदी को भाजपा और कांग्रेस से करने पड़ेंगे दो -दो हाथ
आपको बता दें कि अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 42 में से 22 सीट बीजेपी के पाले में डालने का टारगेट रखा है|2014 लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल से भाजपा के खाते में केवल 2 सीटें ही आई थी|वहीँ दूसरी तरफ ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली टीएमसी ने 34 सीटों पर जीत हासिल की थी | आपको बता दें ममता को आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस से अकेले दो -दो हाथ करने पड़ेंगे | अमित शाह ने राज्य की 22 सीटें जीतने का भरोसा जताया था|हालंकि यह टारगेट अब 26 सीटों तक पहुँच गया है ,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दो दिन पहले ही कहा है कि राज्य में अगर चुनाव बिना किसी तरह का पक्षपात के होगा तो हम 26 सीटें जीत सकते हैं |