प्रिंसिपल के चांटा मारने पर बच्चे ने ऐसे लिया बदला, कहानी सुन कर आप भी जायेंगे चौंक

274

स्कूल एक ऐसी जगह है जहाँ आप कई यादें बनाते है |चाहे वो प्ले ग्राउंड हो या प्रेयर असेंबली, स्कूल में टिफ़िन का डिब्बा हो या लम्बे -बोरिंग पीरियडस में आती वो लम्बी -लम्बी जमाहिया |टीचर्स के थप्पड़ खाना और अपने दोस्तों के साथ -साथ अपने अध्यापकों को भी सताना |

जम्हाई लेने पर स्कूल में पड़ा चांटा
दरअसल हुआ यूँ कि ठाणे के स्कूल में जब असेंबली चल रहीं थी उस दौरान सभी बच्चे प्रेयर कर रहे थे |उस दौरान एक 11 साल के छात्र ने प्रार्थना के दौरान जम्हाई लेली |जिसके बाद विद्यालय की प्रधानचार्य ने उस छठी कक्षा के छात्र को एक थप्पड़ लगा दिया| जिसके बाद छात्र ने घर पर अपने माता -पिता को इस बात की जानकारी दी |

छात्र के पिता ने पुलिस में की शिकायत
छात्र के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई ,इस घटना के बारे में जान कर पुलिस भी चौंक गयी |आपको बता दें कि ये स्कूल ठाणे के मीरा रोड इलाके में स्थित है |नारायण नगर के पुलिस प्रभारी बालाजी पंढारे ने छात्र के पिता की ओर से दर्ज शिकायत दर्ज शिकायत में बताया,कि जम्हाई लेने पर प्रिंसिपल द्वारा चांटा मारने पर पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है|छात्र के पिता ने जब स्कूल में इस बात कि शिकायत स्कूल में की तो प्रिंसिपल ने जवाब दिया कि अगर बच्चे इस तरह की हरकत करेंगे तो उन्हें सजा दी जाएगी |

principal slapped student for yawning case registered 1 news4social -

मामले की चल रही है जांच -पड़ताल
छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ IPC की धारा और किशोर न्याय कानून अधिनियम के प्रावधान के तहत यह मामला दर्ज कर लिया गया है |हालांकि अभी तक प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले की जांच -पड़ताल चल रही है |स्कूल में इस तरह कि घटनाएं होना वाकई हमारे शिक्षा संस्थानों के शर्म की बात है |जहाँ एक तरफ बच्चों को जम्हाई लेने जैसी छोटी चीज़ के चांटा मारा गया , वहीँ दूसरी तरफ इस बात का पुलिस स्टेशन तक पहुंचना अपने -आप में हैरान करने वाला है | सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही खबर |