सपा बसपा गठबंधन से बीजेपी को फायदा : कांग्रेस

335

हाल में हुए सपा-बसपा गठबंधन पर कांग्रेस नें अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा है की की सपा बसपा नें वही किया है जो बीजेपी चाहती थी। सपा बसपा गठबंधन से बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा होगा।

lucknow samajwadi party and bahujan samaj party did what bjp wanted nodrv 2 news4social -

कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा की बीजेपी चाहती थी कि उत्तर प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट नहीं हों ताकि वोटों का बटवारा होने का फायदा उसे मिले, जिससे वह अपने इस प्रयास में सफ़ल रही।

lucknow shivpal yadav said we are ready to join hands with congress for defeating bjp in loksabha election 1 news4social 1 -

आपको बता दे की सपा और बसपा ने आपस में गठबंधन किया है। दोनों पार्टी के शर्ष नेता मायावती और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने सपा के कार्यकर्ताओं को यहां तक कह दिया था की वह आज के बाद से मायावती के लिए किसी भी तरह की कोई टिपणी नहीं करेंगे। मायावती का अपमान अब समाजवादी पार्टी का अपमान होगा।