बीजेपी नेता प्रदीप जोशी की एक लड़के के साथ रासलीला, वीडियो हुआ वायरल

12006
http://news4social.com/?p=52384

इस समय RSS और बीजेपी के एक नेता प्रदीप जोशी का एक अश्लील वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक युवक को किस करते हुए और गन्दी हरकते करते हुए नज़र आ रहें हैं। यह वीडियो 20 मिनट से ज्यादा का है। वीडियो वायरल होने के बाद RSS ने भी जोशी को जमकर लताड़ लगाई। यह वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। बता दें कि प्रदीप जोशी उज्जैन संगठन महामंत्री के पद पर थे।

वहीं मध्य प्रदेश की बीजेपी की राज्य इकाई ने वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें उज्जैन संगठन महामंत्री पद से हटा दिया है। पद से हटाये गये पदाधिकारी का नाम प्रदीप जोशी है और वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्णकालिक सदस्य रहे हैं। उनकी सेवाएँ उज्जैन संभागीय संगठन महामंत्री के तौर पर ली जा रही थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=krhe78U999E

उज्जैन संभागीय संगठन महामंत्री से पहले प्रदीप जोशी ग्वालियर के संगठन महामंत्री थे। वीडियो के वायरल होने के बाद से प्रदेश इकाई सकते में थी। वीडियो के बाद युवक के साथ उनकी अश्लील चैटिंग भी वायरल हुई। चारों ओर हो रही बदनामी और छीछालेदर से बचने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रदीप जोशी को उज्जैन संगठन महामंत्री पद समेत तमाम दायित्वों से मुक्त कर दिया। प्रदेश बीजेपी ने पूरे मामले में जाँच भी बैठाई है।

यह भी पढ़ें: सवाल 90: क्या होती है आयुष्मान भारत योजना, कैसे और कौन ले सकता है इसका लाभ?

सूत्रों के अनुसार, इस मामले के सामने आने के बाद इंदौर रोड स्थित एक हाईराइज बिल्डिंग का एक फ़्लैट भी ख़ासी चर्चा में है। आरोप है कि प्रदीप जोशी पार्टी कार्यालय पर न रहते हुए इसी फ़्लैट में ज़्यादातर वक़्त बिताते थे। फ़्लैट में चुनिंदा युवकों की सक्रियता भी हाईराइज़ बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद है। सूत्रों का दावा है कि सीसीटीवी कैमरों की फ़ुटेज को संगठन के पास भेजा जा सकता है।