पटना में बाइकर्स गैंग नें पुलिस को दी चुनौती, व्हाट्सएप के जरिए युवाओं को अपराध करने के लिए उकसाया

830

बिहार में अपराध खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। जिस जंगलराज की बाते हमेशा से बिहार में होती रही है उसी का एक ताजा उदाहरण सबके सामने आया है। मामला है बिहार की राजधानी पटना शहर का जहाँ पर बाइकर्स गैंग नें बेरोजगार युवाओं को अपराध करने के लिए अपने गैंग में शामिल होने के लिए कहा है।

व्हाट्सएप के जरिए गैंग से जुडने के लिए कहा

पटना शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक काफी पहले से ही है। पुलिस नें पटना में गुडागर्दी को रोकने के लिए कई प्रयास किए है। लेकिन अबकी बार बाइकर्स गैंग नें खुलेआम व्हाट्सएप के जरिए शहर के बेरोजगार युवाओं को गैंग में शामिल होने के लिए कहा है। RIDERS OF PATNA NIGHT KING का यह ग्रुप है जो युवाओं को अपराध में शामिल होने के लिए कई तरह की चीजें करने के लिए कह रहा है। जैसे की कार चोरी, अपहरण, बाइक चोरी से लेकर सुपारी जैसे अपराध में शामिल होने के लिए ग्रुप युवाओ से शामिल होने के लिए कह रहा है।

पटना पुलिस के सामने है गैंग से निपटने की चुनौती

बाइकर्स गैंग के इस खौफनाक मिशन के बाद पटना पुलिस हरकत में आती दिख रही है। पटना पुलिस दावा कर रही है की बाइर्कस गैंग के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटना के एसएसपी मनु महाराज कह रहे है की पिछले कुछ वक्त में पटना पुलिस नें बाइकर्स गैंग में शामिल कुछ लोगों को पकड़ा है। पटाना पुलिस चाहे कुछ भी कहे लेकिन जिस तरह से बाइकर्स गैंग नें अपराध में शामिल होने के लिए युवाओं को शामिल होने के लिए कहा है उससे समझ आता है की प्रदेश में गुडागर्दी अभी भी हो रही है।