Bihar Top News Today 28 November 2023 Nitish Kumar Lalu Yadav RJD JDU BJP Politics School Holiday Weather AQI Murder – Bihar Top News: स्कूलों में छु्ट्टियों पर सियासत, औरंगाबाद सल्फास कांड में दूसरी मौत, बारात से लौट रही पिकअप पलटी, 1 की मौत, 12 घायल, बिहार न्यूज

6
Bihar Top News Today 28 November 2023 Nitish Kumar Lalu Yadav RJD JDU BJP Politics School Holiday Weather AQI Murder – Bihar Top News: स्कूलों में छु्ट्टियों पर सियासत, औरंगाबाद सल्फास कांड में दूसरी मौत, बारात से लौट रही पिकअप पलटी, 1 की मौत, 12 घायल, बिहार न्यूज

Bihar Top News Today 28 November 2023 Nitish Kumar Lalu Yadav RJD JDU BJP Politics School Holiday Weather AQI Murder – Bihar Top News: स्कूलों में छु्ट्टियों पर सियासत, औरंगाबाद सल्फास कांड में दूसरी मौत, बारात से लौट रही पिकअप पलटी, 1 की मौत, 12 घायल, बिहार न्यूज

Bihar Top News: औरंगाबाद सल्फास कांड में दूसरी मौत हो गई है। चार सहेलियों ने एक साथ जहर खाया था। पटना में बिजली कटने का डर दिखाकर 15 लाख की ठगी को अंजाम दे डाला। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मधेपुरा में जाप प्रमुख पप्पू यादव को कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाना पड़ा। जब लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। बिहार में स्कूल की छुट्टियों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। गया की सेंट्रल जेल में एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। 28 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए। 

स्कूलों में छुट्टी पर हिंदू मुस्लिम सियासत; सुशील मोदी नीतीश पर हमलावर, सम्राट चौधरी ने बताया तुगलकी फरमान

बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। केके पाठक के हालिया आदेश में रक्षाबंधन, विश्वकर्मा पूजा, जिउतिया जैसे हिंदू पर्वों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं वहीं दुर्गा पूजा की छुट्टियां में कटौती कर दी गई है। बीजेपी ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। एक बार फिर बिहार के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर हिंदू मुस्लिम सियासत तेज हो गई है।अब पूरी खबर पढ़िए

सल्फास कांड में दूसरी मौत, 4 सहेलियों ने खाया था जहर, 2 की हालत गंभीर 

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव में सल्फास खाने वाली चार युवतियों में से दो की मौत हो चुकी है। रविवार को मनोज चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री लकी कुमारी की मौत हुई थी वहीं सोमवार को जुगेश शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी ने भी दम तोड़ दिया। दो अन्य युवतियों विनय शर्मा की पुत्री 20 वर्षीय पूनम कुमारी और मनोज चौधरी की पुत्री रिया कुमारी का इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

बारात से लौट रही पिकअप पलटी, एक की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक पिकअप के पलट जाने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। सभी बैंड पार्टी के सदस्य बताए गए हैं। जो एक बारात से लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक की पहचान बहादुर राम के तौर पर हुई है। बैंड पार्टी के सदस्य चकवा बेता गांव में शादी में बाजा बजाने गए थे। शादी के बाद सभी पिकअप से मुसरीघरारी लौट रहे थे। उसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे की सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

लालू जिंदाबाद सुनते ही भड़के पप्पू यादव; माइक थमाया, कार्यक्रम से निकले, नारा लगा रहे शख्स की धुनाई

मधेपुरा जिले में आयोजित अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में उस वक्त हंगामा हो गया। जब कार्यक्रम के दौरान मंच पर जाप प्रमुख पप्पू यादव भाषण दे रहे थे। इसी दौरान एक शख्स लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। जिसके बाद गुस्साए पप्पू यादव माइक थमाकर बीच कार्यक्रम से ही वापस लौट गए। दरअसल वो इस बात से नाराज थे कि उनको बोलने नहीं दिया रहा था। और लोग उनकी बात सुन नहीं पा रहे थे। अब पूरी खबर पढ़िए

ईद-बकरीद पर स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी, रक्षाबंधन-तीज पर अवकाश नहीं; साल 2024 का कैलेंडर जारी

बिहार के शिक्षा विभाग ने 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टी तालिका सोमवार को जारी कर दी है। छुट्टी तालिका में इस बार कई बदलाव किये गये हैं। रक्षाबंधन की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है। वहीं, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों का कर दिया गया है। दिवाली में एक दिन और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। तीज और जिउतिया की छुट्टी खत्म कर दी गई है। 2023 में तीज की दो और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी थी। ईद व बकरीद के मौके पर तीन-तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। 2023 में ईद पर एक और बकरीद की दो दिनों की छुट्टी थी। होली पर दो व दुर्गापूजा में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। अब पूरी खबर पढ़िए

अब गेस्ट टीचरों पर चला केके पाठक का डंडा, स्कूलों से हटाने का दिया आदेश

बिहार के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में अब अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) की सेवा नहीं ली जाएगी। जहां नवनियुक्त शिक्षकों ने योगदान दे दिया है, उन स्कूलों से अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी किया गया है।कई स्कूलों से अतिथि शिक्षकों को हटा भी दिया गया है। साथ ही, एजेंसी के माध्यम से लिये टेक्निकल फैकल्टी को भी हटाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने पत्र जारी कर दिया है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिजली कटने का डर दिखाकर 15 लाख की ठगी, एप डाउनलोड कराकर खाली कर दिया खाता

पटना में प्रीपेड बिजली का मीटर लगने से लोगों को सहूलियत हुई है। तो वहीं, साइबर ठग इसके बहाने लोगों को लगातार ठगी का शिकार बना रहे हैं। शातिरों ने रिचार्ज नहीं करवाने पर बिजली काटने का डर दिखाकर राजा बाजार निवासी दो लोगों से 11.74 लाख की ठगी कर ली। बदमाशों ने अलग-अलग बहाने से कुल सात लोगों के करीब साढ़े 15 लाख रूपए खातों से उड़ा लिए।अब पूरी खबर पढ़िए

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

पटना में केक लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना दुल्हिनबाजार थाना इलाके के पनसुही टोला में रविवार की देर रात सवा दस बजे हुई। मृतक का नाम दिलीप चंद्रवंशी (23) है। वह पनसुही गांव का ही रहने वाला था। दिलीप डेकोरेशन और टेंट हाउस का संचालक था। दुल्हिनबाजार थानेदार सोनू कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये लड़की के पिता भीमसेन मोची को गिरफ्तार कर लिया।अब पूरी खबर पढ़िए

महाजाम में 10 घंटे से फंसी दस हजार से अधिक गाड़ियां, एम्बुलेंस में दो मरीजों ने तोड़ा दम; पानी के लिए तरसे यात्री

मुजफ्फरपुर शहर से गुजरने वाले चार एनएच पर सोमवार की सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक महाजाम लगा रहा। वाहनों की गडमड कतार में छोटी-बड़ी गाड़ियों से लेकर लंबी दूरी की बसें और एम्बुलेंस तक फंसे रहे। पिछले तीन दिनों से रोज-रोज जाम लगने के बावजूद कही भी प्रशासन की टीम नजर नहीं आई, इससे जाम जानलेवा हो गया। रास्ता नहीं मिलने से एम्बुलेंस में ही दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं पांच को मरणासन्न स्थिति में एसकेएमसीएच पहुंचाया गया। वहीं जाम में फंसे लोग पानी को भाी तरसते रहे।अब पूरी खबर पढ़िए

गया सेंट्रल जेल में ADM के नेतृत्व में छापेमारी, डेढ़ घंटे चला सर्च ऑपरेशन

गया की सेंट्रल जेल में आज तड़के एडीएम के नेतृत्व में छापेमारी हुई। और करीब डेढ़ घंटे तक जेल में सर्च ऑपरेशन चला। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एसडीओ, एसीओ और एएसपी समेत 60 जवान छापेमारी में शामिल रहे। इस दौरान में जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

दरभंगा एयरपोर्ट से चप्पल वाला क्या, सूट-बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पाएगा; महंगे हवाई सफर पर नीतीश के मंत्री का तंज

दरभंगा से दिल्ली व अन्य शहरों के लिए हवाई टिकटों की महंगाई का मसला यात्रियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। विमान के बेलगाम किराये का आलम यह है कि दरभंगा से दिल्ली का न्यूनतम किराया साढ़े 26 हजार तक पहुंच गया है। 28 नवंबर को स्पाइस जेट एसजी 752 के दरभंगा दिल्ली सीधे विमान का किराया 26 हजार 464 रुपये है। जबकि कनेक्टिंग विमानों का 34 हजार तक पहुंच गया है। बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया एक्स पर बेलगाम किराये को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि ऐसे तो दरभंगा से चप्पल वाला क्या, सूट बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पाएगा। अब पूरी खबर पढ़िए 

बिहार में ठंड के साथ दिखने लगी धुंध, पटना की हवा में सुधार नहीं, 350 के पार AQI

टना समेत राज्य के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पछुआ का प्रभाव कम होने और राज्य के कुछ भागों में पुरवा का प्रभाव बनने से तापमान में बढ़ोतरी की स्थिति बनी है। वहीं धुंध का भी असर देखा जा रहा है। जिसका प्रभाव कई शहरों की हवा पर भी पड़ रहा है। सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण पटना में है। जहां एक्यूआई 350 के पार है।अब पूरी खबर पढ़िए


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News