Bihar Top News Today: बेटी रोहिणी के प्रचार में लालू-राबड़ी चले सारण, आज थम जाएगा पहले चरण का सियासी शोर, बिहार में 40 के पार पारा

7
Bihar Top News Today: बेटी रोहिणी के प्रचार में लालू-राबड़ी चले सारण, आज थम जाएगा पहले चरण का सियासी शोर, बिहार में 40 के पार पारा

Bihar Top News Today: बेटी रोहिणी के प्रचार में लालू-राबड़ी चले सारण, आज थम जाएगा पहले चरण का सियासी शोर, बिहार में 40 के पार पारा

Bihar Top News Today 17 April 2024:  लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी बेटी रोहिणी के चुनाव प्रचार के लिए सारण में कैंप करने वाले हैं।  पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। 19 अप्रैल को बिहार की 4 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया की सीट शामिल है। मुकेश सहनी की वीआईपी ने गोपालगंज से प्रेमनाथ चंचल को प्रत्याशी बनाया है। अब मोतिहारी से उम्मीदवार का ऐलान बाकी है। महागठबंधन ने वीआईपी को तीन सीटें दी थी। पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान आरजेडी की लालटेन पर टिप्पणी का जवाब लालू  यादव ने दिया है। और कहा कि दिल्ली से आए एक शख्स ने ‘लालटेन’ का खूब प्रचार किया। बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पारा 40 के पार पहुंच गया है। और लू को लेकर 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 17 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

लालू यादव को पानी पिलाकर मंत्री बने सम्राट चौधरी? rjd का बीजेपी और पीएम मोदी पर बड़ा आरोप

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी उफान पर है। पहले चरण के लिए राज्य के चार लोकसभा क्षेत्र गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में 19 अप्रैल मतदान होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश कुमार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर हमला किया है। पूरी खबर पढ़ें। 

‘दिल्ली से आए एक शख्स ने ‘लालटेन’ का खूब प्रचार किया’, PM मोदी की रैली पर लालू यादव का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्णिया और गया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। और एक के बाद एक कई सियासी तीर छोड़े। जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि अगर आरजेडी सत्ता में रहती तो कभी भी बिहार का युवा आधुनिक युग में प्रवेश नही कर पाता। आरजेडी के निशान लालटेन का जिक्र करते हुए कहा कि लालटेन से तो मोबाइल भी चार्ज नहीं हो सकता है। जिसके बाद पहले तेजस्वी यादव और फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात वाया दिल्ली से बिहार आए एक शख़्स ने आज “लालटेन” का खूब प्रचार किया।अब पूरी खबर पढ़िए

दो-दो 4 तो हो गया, बाकी बचे 5 को कब? सम्राट चौधरी ने लालू परिवार के लिए समझाया आरक्षण का मतलब

2024 के लोकसभा चुनाव में परिवारवाद पर जमकर राजनीति हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एनडीए के सभी नेताओं ने लालू प्रसाद यादव समेत इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। राजद की ओर से समय-समय पर एनडीए नेताओं को इस पर जवाब भी दिया  जा रहा है। एक बार फिर भाजपा ने लालू यादव पर अपने बेटे बेटियों को चुनाव का टिकट दिए जाने पर जुबानी हमला किया है। सुपौल में एक सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि दो-दो चार तो हो गया बाकी बच गए पांच। लालू जी बताएं उन्हें कब टिकट देंगे। पूरी खबर पढ़ें।

मुकेश सहनी की VIP ने गोपालगंज से प्रेमनाथ चंचल पर लगाया दांव, मोतिहारी के कैंडिडेट का भी जल्द ऐलान

मुकेश सहनी की वीआईपी ने गोपालगंज सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को वीआईआई ने कैंडिडेट बनाया है। अब मोतिहारी से पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान होना बाकी है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है।अब पूरी खबर पढ़िए


आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार,  बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान, मैदान में 38 प्रत्याशी

आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार,  बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान, मैदान में 38 प्रत्याशी पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया शामिल है। 4 सीटों पर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं।अब सभी प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों की नजरें बूथों पर टिक जायेंगी। शुक्रवार 19 अप्रैल को बिहार की दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रों गया, जमुई तथा दो सामान्य संसदीय क्षेत्रों नवादा तथा औरंगाबाद में मतदान होंगे।अब पढ़िए पूरी खबर

दूसरे चरण में 12 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, 14 करोड़पति; ADR रिपोर्ट में खुलासा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इसमें महज 3 (6 फीसदी) महिला उम्मीदवार चुनाकव लड़ रही हैं। 50 में 12 उम्मीदवार यानी 24 फीसदी ऐसे हैं, जिन पर कोई न कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 9 यानी 18 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।अब पूरी खबर पढ़िए


तेजस्वी की चेतावनी के बाद भी नवादा में बागी बिनोद ने लिया लालू यादव और आरजेडी का नाम

बिहार में तीन दिन बाद लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नवादा सीट पर मतदान होना है जहां एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार अपने-अपने दल के बागी को भी झेल रहे हैं। बीजेपी के विवेक ठाकुर को जहां निर्दलीय गुंजन सिंह से नुकसान हो रहा है वहीं आरजेडी कैंडिडेट श्रवण कुशवाहा को निर्दलीय बिनोद यादव चोट पहुंचा रहे हैं। नवादा में रैली के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिनोद यादव के भाई राजबल्लभ यादव और परिवार को खुली चेतावनी दी थी कि इस बार चुनाव के बाद पार्टी वापस नहीं लेगी और कार्रवाई भी होगी। अब पूरी खबर पढिए


सबसे अमीर कांग्रेस के अजीत शर्मा, मरंग हंसदा सबसे गरीब, जानिए संपत्ति का ब्योरा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर 50 उम्मीदवारों में तीन सबसे अधिक अचल और चल संपत्ति घोषित करने वाले कांग्रेस से ही हैं। इसमें पहले नंबर पर भागलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा हैं, जिन्होंने 54 करोड़ 51 लाख 51 हजार रुपये की संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की है।

दूसरे स्थान पर कटिहार से तारिक अनवर एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर कटिहार से तारिक अनवर, जिनकी घोषित संपत्ति 19 करोड़ 60 लाख 57 हजार तथा तीसरे नंबर पर किशनगंज के मोहम्मद जावेद हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

बीपीएससी टॉपर का यूपीएससी में भी जलवा; प्रियांगी ने हासिल की 261वीं  रैंक, माता-पिता को दिया श्रेय

औरंगाबाद के प्रेम कुमार को 130वां, गोपालगंज के अनिकेत दुबे को 226, शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 336वां स्थान मिला है। बीपीएससी 68वीं की टॉपर रही बाजार समिति के प्रियांगी मेहता को 261वीं रैंक आयी है। अरवल के आइरा गांव के शिक्षक पुत्र अनुभव को 309वीं, बिहारशरीफ के अपूर्वा रस्तोगी को 834वीं और औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455वीं रैंक प्राप्त हुई है, वहीं नरटकियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762 और मुजफ्फरपुर के महेश 1016वीं रैंक मिली है।अब पढ़िए पूरी खबर

यूपीएससी में लहराया पटना का परचम; 7 छात्रों ने मारी बाजी, समस्तीपुर के शिवम को 19वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी 2023 के फाइनल रिजल्ट में पटना के आधा दर्जन से अधिक छात्रों को सफलता मिली है। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। देर रात तक खबर लिखे जाने तक सात को सफलता मिल चुकी है। इनमें पटना की जुफिशां हक को 34वीं रैंक मिली है। वहीं विरुपाक्ष बिक्रम सिंह जिन्हें 49वीं रैंक मिली है। इनका पूरा परिवार पटना में रहता है।अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार से यूपी और झारखंड जाकर अपनों से मिलना आसान, 15 रूटों पर दौड़ेंगी बसें; जानें डिटेल

बिहार सरकार यूपी और झारखंड से परिवहिन व्यवस्था और बेहतर बनाएगी। इसके लिए चयनित मार्गों पर नयी बसें चलाने की योजना है। इन दोनों राज्यों के 15 मार्गों पर बसें दौड़ेंगी। बसों के परिचालन के लिए बिहार से यूपी के लिए 5 मार्गों पर जबकि झारखंड के 10 मार्गों का चयन किया गया है। राज्य सरकार ने पिछले दिनों यूपी और झारखंड के शहरों को जोड़ने के लिए और बसें चलाने की योजना को हरी झंडी दी है। अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप, पटना का पारा 40 पार, 14 जिलों में लू का अलर्ट

बिहार में इस वर्ष पहली बार मंगलवार को लू (हीटवेव) चली। पटना का अधिकतम पारा भी पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण और शेखपुरा जिला हीटवेव की चपेट में रहा। सूबे के 14 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया। रडार या उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम पारा और चढ़ेगा।अब पढ़िए पूरी खबर 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News