Bihar Top News: 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, लैंड फॉर जॉब केस में सुनवाई, छपरा में नाव हादसा, 2 की मौत

12
Bihar Top News: 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, लैंड फॉर जॉब केस में सुनवाई, छपरा में नाव हादसा, 2 की मौत

Bihar Top News: 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, लैंड फॉर जॉब केस में सुनवाई, छपरा में नाव हादसा, 2 की मौत

Bihar Top News: सीएम नीतीश कुमार आज 25 हजार नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। जिसके लिए पटना के गांधी मैदान में भव्य आयोजन है। बीपीएससी से 1.20 लाख शिक्षक चयनित हुए हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है। पटना में आज सीपीआई की  बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली है। जिसमें लालू-नीतीश भी शामिल हो सकते हैं। छपरा में नाव हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग अब भी लापता है। पटना में आधे घंटे के भीतर हत्या की दो वारदातों से हंडकंप मच गया। 2 नवंबर 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए। 

25 हजार नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम नीतीश, पटना के गांधी मैदान में बड़ा आयोजन

बिहार में बीपीएससी से चयनित एक लाख 20 हजार 336 नए शिक्षकों को गुरुवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें से 25 हजार शिक्षक पटना के गांधी मैदान आएंगे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। वहीं, अन्य को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी पूरी कर ली है। अपॉइंटमेंट लेटर मिलने के बाद 4 नवंबर से शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू होगी।अब पूरी खबर पढ़िए


शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए गांधी मैदान में रखा मेगा इवेंट, सुशील मोदी का आरोप

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा करते हुए कहा है कि शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार पद रहते हुए राज्य सरकार बमुश्किल 30 हजार बिहारी युवाओं को नयी नियुक्ति देने जा रही है। मोदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 9 से 12 कक्षा के लिए आवेदन ही अपेक्षा से 40 हजार कम आये। फिर मात्र 1.22 लाख अभ्यर्थियों के पास होने से 48 हजार पद खाली रह गए। 10 हजार उत्तीर्ण लोगों ने बिहार सरकार की नौकरी स्वीकार नहीं कर खाली रह जाने वाले पदों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंचा दी।अब पूरी खबर पढ़िए

लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज, CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर बहस 

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इस मामले को 2 नवंबर तक टाल दिया था। इसके साथ राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को कोर्ट ने राहत भी दी थी। आज सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर बहस होगी।


CPI की पटना में चुनावी रैली, लालू और नीतीश को भी न्योता; INDIA गठबंधन दिखाएगा ताकत?

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली गुरुवार को होने वाली है। पटना के मिलर स्कूल मैदान में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी इस सभा में न्योता दिया गया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लेफ्ट की रैली के जरिए बिहार में INDIA गठबंधन अपनी ताकत दिखा सकता है। अब पूरी खबर पढ़िए


छपरा में बड़ा हादसा, सरयू नदी में पलटी नाव; 2 शव बरामद, 18 लोग थे सवार, 9 लापता

सारण (छपरा) जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के सामने सरयू नदी के उस पार यूपी से सटे मटियार दियारे से बुधवार की देर शाम परवल की रोपनी कर लौट रहे 18 लोगों से भरी छोटी नाव नदी के बीचोंबीच पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत की चर्चा है, लेकिन दो ही शव बरामद हुआ है। इसमें दोनों महिलाएं शामिल हैं। एक के शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।अब पूरी खबर पढ़िए

पटना में आधे घंटे के भीतर दो मर्डर, आधी रात ताबड़तोड़ गोलीबारी से थर्राया इलाका

पटना में मंगलवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग जगहों दो लोगों की गोली मारकर हत्या। पटना सिटी में महज आधे घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। लोगों में खौफ का माहौल है। दोनों ही वारदातें आलमगंज थाने इलाके में रात 12 से साढ़े 12 बजे के बीच हुई। आधी रात में हुई दो हत्याओं से पुलिस गश्ती और उसकी कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सीवान जेल से मोतिहारी ले गई पुलिस, इस मामले में हुई कोर्ट में पेशी

पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। आरोपित के खिलाफ नगर थाने में दर्ज एफआईआर में रिमांड के लिये ओसामा के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। ओसामा पर रिश्ते में बहनोई के भाइयों के बीच संम्पति विवाद में कारबाइन व पिस्टल से फायरिंग करने, तोड़फोड़ व एक करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप है। पेशी के बाद उसे फिर से सीवान जेल भेज दिया गया। सुनवाई की अगली तिथि दस नवम्बर तय की गयी है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में बीडीओ के घर और ससुराल में निगरानी का छापा, मिला एक किलो सोना

बिहार के सारण जिले के तरैया में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के पद पर तैनात कृष्ण कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में एक किलोग्राम सोने के गहने और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह पर आय से 85 फीसदी ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को सारण और वैशालि जिले में स्थित बीडीओ के तरैया प्रखंड कार्यालय, मढौरा स्थित घर और हाजीपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित ससुराल में एक साथ छापेमारी की।अब पूरी खबर पढ़िए

दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट के लिए मारामारी, वंदे भारत और राजधानी में सीटें खाली नहीं

दिवाली और छठ की त्योहारी भीड़ में विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या के लिहाज से स्पेशल ट्रेनें भी कम पड़ रही हैं। नियमित ट्रेनों में कहीं भारी वेटिंग तो कहीं रिग्रेट का बोर्ड टंगा है। आलम यह है कि नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होते ही बुकिंग की मारामारी मच जा रही है। दिवाली से पहले आने वाली भीड़ ने ट्रेन के हर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट बढ़ा दी है। हाल ही में रेलवे ने नई दिल्ली पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की लेकिन इस ट्रेन में अब वेटिंग में टिकट मिल रहा है। नई दिल्ली पटना वंदे भारत स्पेशल का भी यही हाल है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में फिर बदलेगा मौसम, नवंबर में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

बिहार के अधिकतर जिलों में नवंबर महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान कर बताया कि इस महीने में पुरवा के प्रभाव से हर साल से ठंड की स्थिति थोड़ी कम रह सकती है। राज्य के दक्षिण भाग में सामान्य से अधिक और शेष भाग में सामान्य बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में पटना का औसत अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज में 15.5 डिग्री 29 अक्टूबर को रहा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News