Bihar Top News: भागलपुर के स्कूल में महिला का मर्डर, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटना-डीडीयू लाइन बाधित

7
Bihar Top News: भागलपुर के स्कूल में महिला का मर्डर, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटना-डीडीयू लाइन बाधित

Bihar Top News: भागलपुर के स्कूल में महिला का मर्डर, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटना-डीडीयू लाइन बाधित

Bihar Top News: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भाजपा से सच्चाई उजागर करने की मांग की है। उन्होने कहा है कि गुजरात में मोदी कोई जाति नहीं है, बल्कि उपनाम है। बिहार में बालू खनन का रास्ता साफ हो गया है। आज से पटना सहित 10 जिलों में बालू खनन शुरू हो जाएगा। पटना में शक के चलते पति ने पहले सल्फास मिली कोल्ड ड्रिंक पत्नी को पिलाई और फिर खुद पी ली। जिससे अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। बक्सर ट्रेन हादसे से चलते अब तक पटना-डीडीयू डाउन लाइन बाधित है। जिसके चलते 7 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं, वहीं 75 रेल के रूट डायवर्ट किए गए हैं। 15 अक्टूबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़िए

 

स्कूल में महिला की हत्या से हड़कंप, रेप की आशंका, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

भागलपुर के नाथनगर स्टेशन रोड पर सुखराम इंटर कॉलेज में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के गला में दुपट्टा बांधा हुआ है और सिर में छड़ घोंपने का  निशान है। स्कूल परिसर में ही महिला की हत्या को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं स्कूल में लाश मिलने खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। अब पूरी खबर पढ़िए

 

पीएम नरेंद्र मोदी किस  जाति के…, जातीय गणना रिपोर्ट पर सवाल उठा रही BJP को JDU ने घेरा

बिहार में जातीय गणना रिपोर्ट पर जारी सियासत और तेज हो गई है। बीजेपी समेत कई पार्टियों के नेता आंकड़ों पर सवाल उठा रहे। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी सड़कों पर उतर गई है। जीतन राम मांझी भी कई जातियों की आबादी घटाकर दिखाने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच जेडीयू ने पीएम नरेंद्र मोदी से देश भर में जातीय गणना कराने की मांग करते हुए उनकी जाति पर सवाल उठा दिया है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में अब नए सिस्टम से बालू खनन, गाड़ियों पर GPS, ड्रोन से निगरानी; इन 10 जिलों से शुरुआत

बिहार में बालू खनन का रास्ता साफ हो गया है। रविवार से पटना सहित 10 जिलों में बालू खनन शुरू हो जाएगा। इनमें पटना के साथ रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, लखीसराय, भोजपुर, अरवल, गया, नवादा और बांका जिला शामिल हैं। नए प्रावधान और नयी व्यवस्था में पहली बार नये बंदोबस्तधारियों के माध्यम से बालू खनन किया जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए 

नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसा: पटना-डीडीयू डाउन लाइन अभी तक बाधित, 7 ट्रेन कैंसिल, 75 रेल के रूट डायवर्ट

बक्सर के रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चार दिन बीत जाने के बाद भी पटना से डीडीयू के बीच डाउन रेल लाइन पर रेल परिचालन सामान्य नहीं हो सका है। रेलवे ने पटरियों को दुरुस्त कर शुक्रवार को अप और डाउन लाइन को परिचालन के लायक घोषित कर दिया था। लेकिन, अप लाइन पर ही सामान्य तरीके से ट्रेनें चल सकीं। 7 ट्रेन रद्द कर दी गई है, जबकि 75 रेल के रूट डायवर्ट किए गए हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

नवरात्र में शिक्षक ट्रेनिंग, रमजान में जारी करके दिखाएं फरमान; नीतीश सरकार पर भड़के सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी नवरात्र में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या नीतीश सरकार का शिक्षा विभाग रमजान के दौरान सप्ताह-भर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का फरमान जारी कर सकता है? नवरात्र में लोग नौ दिन उपवास रखते हुए नियमित पूजा-पाठ करते हैं। ऐसे में कोई आस्तिक हिंदू क्या घर से दूर प्रशिक्षण स्थल पर रहते हुए उपवास और पूजा-पाठ का पालन कर सकता है?अब पूरी खबर पढ़िए

इंडिया-पाकिस्तान मैच के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, पटाखा फोड़ने पर भिड़ गए दो पक्ष, 4 थानों की बुलानी पड़ी पुलिस

आईसीसी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार जीत दर्ज की। और 7 विकेट से पाकिस्तान को मात दी। जिसका जश्न पूरे देश ने मनाया। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में जीत के बाद पटाखा फोड़ने को लेकर पुरानी गुदरी रोड में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जमकर मारपीट के साथ रोड़ेबाजी भी की गई। सूचना मिलने पर नगर, मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी भी दलबल के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इसके बाद शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से दोनों पक्षों को एक साथ बैठाया गया।अब पूरी खबर पढ़िए

प्रेमी की हत्या के बाद गोवा में था जश्न का प्लान, लाइव मर्डर भी देखना चाहती थी प्रेमिका; पटना फायरिंग केस में खुलासा

पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में नीशु खान फायरिंग मामले में गिरफ्तार युवती ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले हैं। नीशु की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका जागृति सिंह नये प्रेमी मिसाल सिंह के साथ गोवा में जश्न मनाने के लिए जाने वाली थी। और वो नीशु का लाइव मर्डर देखना चाहती थी।  गोली मारने वाले आरोपित मिसाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

झगड़े के बाद पति-पत्नी ने पी कोल्ड ड्रिंक, फिर बच्चों के सामने तड़पने लगे, अस्पताल में दोनों की मौत

पटना के दीघा थाना इलाके में शक के कारण एक परिवार उजड़ गया। क्षेत्र के अखाड़ा गली में शुक्रवार की रात ऑटो चालक ने पत्नी को सल्फास मिली कोल्ड ड्रिंक जबरन पिला खुद भी पी ली। हालत गंभीर होने पर दोनों को कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।अब पूरी खबर पढ़िए


पीतल का लोटा बचाने के चक्कर में दादी-पोती की मौत; पैमार नदी में डूबे, मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोइनियां गांव के पास स्थित पैमार नदी में डूबने से दादी और पोती की मौत हो गई। गोइनियां गांव की रहने वाली लालपरी देवी (70) व सोनाली कुमारी (10) के साथ शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे यह हादसा तब हुआ, जब दोनों दादी-पोती जिउतिया पूजन का मूर्ति विसर्जन करने पैमार नदी में गई थी। इसी दौरान उनका पीतल का लोटा बह गया, जिसे बचाने में दोनों गहरे पानी में चली गई और डूबने से दोनों की मौत हो गई। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में कांस्टेबल से एएसआई प्रमोशन के लिए BPA परीक्षा अनिवार्य, 6 हजार सिपाही होंगे शामिल 

बिहार पुलिस महकमा में अब कांस्टेबल से जमादार (एएसआई) रैंक में प्रोन्नति के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया है। यह परीक्षा केंद्रीयकृत तरीके से होगी और इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी (बीपीए) की होगी। पहली बार 18 और 19 अक्टूबर 2023 को सभी जिला मुख्यालय के अलावा डुमरांव और बगहा स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बीएसएपी) के मुख्यालय में यह परीक्षा होने जा रही है। इस बार परीक्षा में करीब 6 हजार कांस्टेबल शामिल होंगे।

बिहार में 10 हजार के पार डेंगू के मरीज, अलर्ट मोड पर अस्पताल, सबसे ज्यादा पटना में केस 

पिछले 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 299 नए मरीज मिले। इसके साथ ही बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 10 हजार 504 हो गया। इनमें केवल अक्टूबर में 3769 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक पटना में 132 मरीज मिले। इसके अलावा भागलपुर में 15, सारण में 14, पूर्वी चम्पारण और मुजफ्फरपुर में 11-11 मरीज मिले हैं। राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 303 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें से सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 105 मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू की स्थिति पर सरकार पैनी नजर बनाए हुए है। अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। 

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News