Bihar Top News: बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 70 घायल, कई जगह टूटी मिली पटरियां

8
Bihar Top News: बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 70 घायल, कई जगह टूटी मिली पटरियां

Bihar Top News: बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 70 घायल, कई जगह टूटी मिली पटरियां

Bihar Top News:  बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल है। घटना के पीछे जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उसमें साजिश की आशंका जताई गई है। और कई जगह पटरियां टूटने जानकारी मिली है। वहीं इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। और घायलों को समुचित इलाज समेत सबी सुविधा मुहैया कराने को कहा है। मधुबनी में एक युवक का सिर और पैर कटा शव बरामद हुआ है। बिहार के 7 शहरों में शिक्षण संस्थानों पर आईटी रेड पड़ी है। 12 अक्टूबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, 100 घायल, हेल्प लाइन नंबर जारी 

बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। रेल हादसे पर आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की सूचना है। 70 यात्री घायल हैं। मृतकों में से तीन की पहचान हो गयी है। एक की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज 7 अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। 5 घायलों को उनके घर  पहुंचाया जा चुका है। एसडीआरएफ की 3 टीमें राहत- बचाव कार्य में जुटी हैं।अब पूरी खबर पढ़िए


बिहार में बेपटरी हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 22 ट्रेनों का बदला रूट, 5 हुईं कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट

बिहार के बक्सर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर डीडीयू पटना के बीच की लगभग चार दर्जन ट्रेनों पर पड़ा। घटना के बाद 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 22 ट्रेनें डाइवर्ट रहीं, वहीं दो दर्जन ट्रेनें पटरियों पर जहां जहां फंसी रहीं। अब पूरी खबर पढ़िए

रेल हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, मृतकों को परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि

बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए नार्थ-ईस्ट ट्रेन हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। और घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा देने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुआवजे का भी ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि दी जाएगी। आपको बता दें। बक्सर रेल हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। आपदा प्रबंधन से लेकर पुलिस और रेलवे की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। राज्य के कई अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। 

बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे साजिश? कई जगह टूटी मिली पटरियां, रेलवे ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना के तुरंत बाद हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जिसके बाद अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान रेल की पटरियां कहीं जगह टूटी हुई मिली है। पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका हो सकती है। अधिकारी यह कहने से अभी साफ बच रहे कि घटना पटरियों के टूटने से हुई या घटना के बाद पटरियां इस तरह से क्षतिग्रस्त हुई। रेलवे ने मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया है।अब पूरी खबर पढ़िए


नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसा: तेजस्वी बोले- लोगों की जान बचाना प्राथमिकता, अलर्ट पर बक्सर, आरा, पटना के हॉस्पिटल

बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात को हुए नार्थ ईस्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत, और 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों से बीत की। बक्सर, आरा और पटना के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए

120 KM/H की रफ्तार, ट्रैक से अलग हुईं बोगियां; आधी रात को मच गई चीख पुकार

बिहार के बक्सर में बुधवार को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भंयकर था, कि अब भी कई यात्री खौफ में हैं। बक्सर से चलते ही रघुनाथ स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त रेल की स्पीड 110-120 किमी/घंटा थी अब पूरी खबर पढ़िए


नीतीश कुमार पर फिर बरसे सम्राट चौधरी, बिहार सीएम को बताया राजनीतिक डरपोक; लालू पर भी बोला हमला

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होने कहा कि जितनी गाली देना है, देते रहें, सम्राट चौधरी न झुकने वाला है न टूटने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि नीतीश कुमार से बड़ा राजनीतिक डरपोक कोई नहीं हो सकता। सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव को भी जान रहा हूं, एकदम स्पष्ट रहिए, बिहार में किसी भी हालत में न लालू प्रसाद यादव की आने वाले दिनों में सरकार बनेगी न नीतीश कुमार की बनेगी। 

अब पूरी खबर पढ़िए


तेज प्रताप के बाद अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सम्राट चौधरी को खूब खरी-खोटी सुनाई


बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी इन दिनों लालू परिवार के निशाने पर हैं। कल आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे व बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने सम्राट चौधरी को खूब खरी खोटी सुनाई तो आज लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया। ट्विटर पर उन्होने लिखा कि व्याकुलता और दुस्साहस तो देखिए इसका जिन्होंने इस नमक हराम को सामाजिक और राजनीतिक पहचान दी आज उन्हीं का नाम बदनाम कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाने का गंदा और घिनौना खेल खेल रहा। 

अब पूरी खबर पढ़िए


मधुबनी में युवक का सिर-पैर कटा शव बरामद, निर्मम हत्या के बाद नहर में फेंका

मधुबनी के धनौजा पुलिया के पास बुधवार को नहर से 20 वर्षीय युवक का सिर व दोनों पैर कटा शव पुलिस ने बरामद किया। शव बोरे में था। पुलिस के अनुसार, बोरा से बाहर निकल रहे हाथ को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। मृतक की पहचान सिसवा बरही निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। फुलपरास पुलिस शव के सिर व पैर की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव नहर में फेंक दिया है।

बिहार में मिलिया शिक्षण ट्रस्ट के ठिकानों पर IT रेड, सात शहरों में छापेमारी, रडार पर RJD सांसद का भी कॉलेज

आयकर विभाग ने राज्य के दो शैक्षणिक संस्थान समूहों और इनसे जुड़े ट्रस्ट समेत इनके करीब दो दर्जन ठिकानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की। यहां से कई संवेदनशील दस्तावेज, जमीन व निवेश के कागजात मिले हैं। कई ऐसे कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनसे टीम को आयकर चोरी की आशंका है। कटिहार मेडिकल कॉलेज और पटना, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया स्थित मिलिया शिक्षण ट्रस्ट के ठिकानों पर छापेमारी देर रात तक चलती रही। छापेमारी अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है। कटिहार मेडिकल कॉलेज राजद के राज्यसभा सांसद मो. अफाक आलम का है जबकि, मिलिया शिक्षण ट्रस्ट के निदेशक ए. इमाम हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News