Bihar Top News: प्रैक्टिकल के दौरान केमिस्ट्री लैब में गैस लीक, 2 दर्जन छात्राएं बीमार, आधी रात को अस्पताल पर तेजस्वी का छापा

8
Bihar Top News: प्रैक्टिकल के दौरान केमिस्ट्री लैब में गैस लीक, 2 दर्जन छात्राएं बीमार, आधी रात को अस्पताल पर तेजस्वी का छापा

Bihar Top News: प्रैक्टिकल के दौरान केमिस्ट्री लैब में गैस लीक, 2 दर्जन छात्राएं बीमार, आधी रात को अस्पताल पर तेजस्वी का छापा

Bihar Top News 12 January 2024: मुंगेर जिले के नोट्रेडम अकादमी में केमिस्ट्री प्रैक्टिकल के दौरान  गैस लीक कर जाने के कारण प्रैक्टिकल में शामिल दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार हो गई। 

 बिहार राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी ईबीसी और ओबीसी वर्गों को 65 फीसदी आरक्षण मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में टल गई। अब 2 फरवरी को सुनवाई होगी। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आधी रात को हाजीपुर के अस्पताल में छापा मारामकर संक्रांति पर राजद सुप्रीमो लालू यादव चूड़ा-दही भोज देंगे। जिसमें सीएम नीतीश के भी शामिल हो सकते हैं। पटना में दो बच्चियों के साथ रेप के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस ने सुराग देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। बेतिया में मोर्चरी से महिला के शव से गहने चोरी का मामला सामने आया है। बिहार में बर्फीली हवाओं ने शीतलहर जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। 12 जनवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढि़ए। 

 

मुंगेर में केमिस्ट्री लैब में प्रैक्टिकल के दौरान लीक हुई गैस, दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार

मुंगेर जिले के नोट्रेडम अकादमी में केमिस्ट्री प्रैक्टिकल के दौरान  गैस लीक कर जाने के कारण प्रैक्टिकल में शामिल दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार हो गई। बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा सभी बच्चियों का उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक के अनुसार सफोकेशन के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सभी बच्चियों खतरे से बाहर बताई जाती हैं।

बिहार सरकार के 65% आरक्षण मामले में सुनवाई 2 फरवरी तक टली

बिहार राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी ईबीसी और ओबीसी वर्गों को 65 फीसदी आरक्षण मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में टल गई है। अब दो फरवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी। इससे पहले मोहन कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर आज यानि 12 जनवरी को सुनवाई होनी थी। 

तेजस्वी यादव का हाजीपुर सदर अस्पताल में आधी रात छापा, गायब डॉक्टर, सोता गार्ड, एक्शन हो गया

बिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गय। जब आधी रात को डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव अचानक अस्पताल के निरीक्षण के लिए रात एक बजे पहुंच गए। जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तेजस्वी ने पूरे दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटीके दौरान सुरक्षा गार्ड सोता हुआ मिला। जिस पर तेजस्वी ने नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल हटाने और सुरक्षा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश दिया।अब पूरी खबर पढ़िए

मकर संक्रांति पर लालू के चूड़ा-दही भोज में नीतीश जाएंगे? जदयू और बीजेपी का भी कार्यक्रम

मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज के बहाने बिहार में सियासत साधने की कोशिश होगी। जिसमें कई राजनेताओं का जुटान होगा। 14 जनवरी को राबड़ी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव चूड़ा-दही भोज का आयोजन करेंगे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भोज में शामिल होंगे। क्योंकि काफी लंबे वक्त ने नीतीश और लालू की मुलाकात नहीं हुई है। न तो नीतीश बीते कई दिनों से राबड़ी आवास गए हैं। और न ही लालू यादव मुख्यमंत्री आवास। ऐसे में चर्चा इस बात की है कि लालू के चूड़ा-दही भोज में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है।अब पूरी खबर पढ़िए

नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को चंपारण से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, बेतिया या सुगौली में होगी पीएम की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती से बिहार के लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। पार्टी के सूत्रों से जानकारी दी गई है कि पूर्वी चंपारण के सुगौली या पश्चिम चंपारण के बेतिया में मोदी जी की विशाल रैली होगी। इसकी सूचना पार्टी कार्यालय को मिल गई है।

जदयू के यूपी नेताओं की नीतीश से मुलाकात, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के जदयू नेताओं को निर्देश दिया है कि वहां पार्टी संगठन को मजबूत बनाएं। बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाएं और अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। यूपी जदयू के कई नेता वहां के प्रभारी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को एक अणे मार्ग में मुलाकात की।अब पूरी खबर पढ़िए

इंडिया गठबंधन में समय पर सीट बंटवारा हो जाएगा, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा समय पर हो जाएगा। इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे गुरुवार को पटना में ईवी एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। नीतीश कुमार ने सीट बंटवारा को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि समय पर सब हो जाएगा, चिंता मत कीजिए। 


केके पाठक छुट्टी से लौटकर कार्यालय आएंगे तो स्वतः खत्म हो जाएगा सचिव के पास ACS पद का प्रभार

सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा 9 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया पत्र गुरुवार को दिनभर वायरल रहा। खासकर, पत्र में स्वत: पद के प्रभार के त्याग की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लेकिन, सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों की मानें तो यह परंपरा है कि जब भी कोई वरीय पदाधिकारी लंबी छुट्टी पर जाते हैं तो पद के प्रभार का त्याग करते हैं। ना कि पद का त्याग करते है। ताकि, संबंधित विभाग का कामकाज सुचारू रूप से जारी रहे।अब पूरी खबर पढ़िए

पटना में 2 बच्चियों से रेप और 1 की हत्या में शामिल था 1 आदमी, सुराग देने पर 50 हजार इनाम देगी पटना पुलिस

पटना की फुलवारी शरीफ में 8 और 12 साल की बच्चियों से रेप और एक की हत्या मामले में पुलिस अब तक नाकाम है। सुराग देने वालों के लिए 50000 इनाम की घोषणा की गई है। इस बीच गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।अब पूरी खबर पढ़िए


लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज; EC की समीक्षा बैठक में पेश होगी बिहार की रिपोर्ट, अंतिम दौर में वोटर लिस्ट का काम

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट राष्ट्रीय चुनाव आयोग को दी जाएगी। शुक्रवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक तय है। बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी देंगे। दिसंबर में चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। दिल्ली की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी। अब पूरी खबर पढ़िए

शव को भी नहीं बख्शा! अस्पताल में महिला की लाश से भी चोरी हो गए गहने, परिजनों ने लगाया ये आरोप

बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मृतक महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से गहने चुराने का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतका के पिता ने जीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश कुमार से शिकायत की है। और जांच की मांग की है। दरअसल बैरिया के तिलंगही के चंद्रशेखर चौधरी की पत्नी रीना देवी की हत्या कर दी गई थी। पिता ने ससुराल वालों पर हत्या व शव गायब करने का आरोप लगाया था।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार से अयोध्या भेजी जाएंगी 51 हजार रामायण प्रतियां, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन नेपाल में भी दिवाली

अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भारत की सीमा से सटे नेपाल में उत्सवी माहौल है। पुत्र की तरफ से पिता के लिए रामायण भेजने की तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। बगहा के वाल्मीकि आश्रम से अयोध्या करीब 51 हजार रामायण की प्रति भेजने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अयोध्या भेजी जानेवाली रामायण में सबसे अधिक नेपाली भाषा में अनुवादित भानुभक्तिय रामायण (वाल्मीकि रामायण का नेपाली अनुवाद) की प्रति इकट्ठा की गई है। विश्व सनातन धर्म स्थापनार्थ मूल समिति की तरफ से घर-घर जाकर रामायण की प्रतियां इकट्ठा की जा रही है। अब पूरी खबर पढ़िए

बर्फीली हवाओं से कांपा बिहार, इस तारीख से शीतलहर का अलर्ट, 25 जिलों का गिरा पारा 

पटना समेत दक्षिण बिहार में बर्फीली ठंडी पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा की रफ्तार तीन दिनों तक कनकनी बढ़ाएगी। पटना, गया सहित अन्य जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ी है। जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहने की संभावना है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News