Bihar Top News: आज रिहा होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, केके पाठक क नया फरमान

7
Bihar Top News: आज रिहा होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, केके पाठक क नया फरमान

Bihar Top News: आज रिहा होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, केके पाठक क नया फरमान

Bihar Top News 23 December: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई के फेक वीडियो वारल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज जेल रिहाई हो सकती है। खरगे के पीएम कैंडिडेट के प्रस्ताव पर जेडीयू के नेताओं ने ममता और केजरीवाल को घेरा है। मोहन भागवत ने भागलपुर में कुप्पा घाट पर संतों के साथ 6 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया। और सनातन को मजबूत करने पर चर्चा की। वहीं केके पाठक ने बेतिया में स्कूल निरीक्षण के दौरान टीचर्स को एक और नया टास्क दे दिया है। बिहार में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद नीतीश सरकार ने समीक्षा बैठक की। और बिहार आने वालों की रेंडम जांच के आदेश दिए। वहीं पटना जंक्शन से एक बंदी हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बिहार में आज से ठंड के घटने के आसार है। 25 जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई ै। 23 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

रिहाई का रास्ता साफ, 9 महीने बाद आज जेल से रिहा हो सकते हैं मनीष कश्यप, पटना HC से मिली है जमानत

तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ हिंसा का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज जेल से रिहाई हो सकती है। पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। मनीष कश्यप को बिहार की बेऊर जेल में रखा गया है। मनीष कश्यप पूरे 9 महीने बाद जेल से रिहा होंगे। आपको बता दें फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलान के आरोप में तमिलनाडु पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। और तमिलनाडु सरकार ने मनीष के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की थी। जिसके बाद मनीष कश्यप पर शिकंजा कस गया था।अब पूरी खबर पढ़िए

‘टेंशन’ में बैठे दिखे गिरिराज सिंह, फ्लाइट में साथ सफर कर रहे तेजस्वी ने पटना पहुंचते किया बड़ा खुलासा

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नई दिल्ली से पटना वापसी के दौरान फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ हुई मुलाकात और उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह परेशान थे। तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर जिस प्रकार बदलाव हुआ और केंद्रीय मंत्रियों को राज्य में भेजा गया था, उसको लेकर चिंतित थे। उनको दोबारा टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा। हालांकि, तेजस्वी ने कहा कि आपसी बातचीत तथा नेतृत्व को लेकर बोली गयी बात पर सार्वजनिक रूप से इस प्रकार बात करना हमें ठीक नहीं लगता।अब पूरी खबर पढ़िए

खरगे को पीएम कैंडिडेट बताने पर INDIA गठबंधन में घमासान, जेडीयू ने ममता और केजरीवाल पर उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को INDIA गठबंधन का पीएम कैंडिडेट बताए जाने पर विपक्षी दलों में घमासान मच गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के रुख पर सवाल उठाए हैं। त्यागी ने कहा है कि दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक से एक दिन पहले ममता और केजरीवाल की मुलाकात हुई थी। इसके बाद ममता ने कहा था कि कोई भी चेहरा गठबंधन का नहीं होगा। फिर भी अगले दिन खरगे को गठबंधन का चेहरा बताना गठबंधन की नीतियों का उल्लंघन है।अब पूरी खबर पढ़िए

डाक सेवक के घर में घुसे बदमाश, लूटपाट कर पत्नी की गला दबाकर हत्या

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में सरेशाम लूटपाट और हत्या की वारदात से सनसनी मच गई है। शहर के ब्लॉक रोड में डाक सेवक के घर में बदमाशों ने महिला की गला दबाकर  हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की बताई गई है। मृतका का नाम अनिता देवी (59) है। अनिता मुख्य डाकघर दलसिंहसराय में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्यरत प्रमोद महतो की पत्नी थीं। अब पूरी खबर पढ़िए


संतों के साथ भागवत ने बिताए 6 घंटे, बोले- सनातन को मजबूत बनाने के लिए संघ के साथ काम करे संत समाज

संत और संघ मिलकर देश का विकास करेंगे। संघ सिर्फ मेहनत कर सकता है जबकि संत साधना करते हैं। साधना करने वाले ही मार्गदर्शन करते हैं। संतों के मार्गदर्शन के आलोक में ही संघ श्रम करके देश का विकास कर रहे हैं। ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में कही।अब पूरी खबर पढ़िए

केके पाठक ने टीचर्स का बढ़ाया वर्कलोड, निरीक्षण के दौरान जारी किया नया फरमान

बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। लापरवाही और अनियमितता मिलने पर ऑन स्पॉट फैसला भी सुना दे रहे है। पाठक आए दिन नए आदेश जारी करते है। एक बार फिर बेतिया में स्कूल निरीक्षण के दौरान उन्होने नया फरमान जारी कर दिया शिक्षकों के काम का बोझ और बढ़ा दिया है। अब प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी। यह आदेश शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विपिन इंटर स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान दिया।अब पूरी खबर पढ़िए 


फिर ढीली पड़ी ‘खाकी’ की हथकड़ी; पेशी पर आया बंदी पुलिस कस्टडी से फरार, पुलिसकर्मियों को नहीं लगी भनक

फुलवारीशरीफ जेल से पटना जंक्शन स्थित रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया बंदी जीतन मुखिया गुरुवार को हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। आरोपित मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के केवला साह गांव का रहने वाला है। मोबाइल चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही रेल पुलिस में हड़कंप मच गया। अधिकारी और जवान देर रात तक उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में बाहर से आने वालों की कोरोना जांच शुरू, दो केस मिलने के बाद एक्शन में नीतीश कुमार

बिहार में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम ने शुक्रवार को हाईलेवल बैठक की। इसके बाद राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग करके कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम नीतीश ने ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 से लड़ने की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वे सजग और सतर्क रहें। अब पूरी खबर पढ़िए

16080 डेटोनेटर, 556 IED; औरंगाबाद की पहाड़ी गुफा में कोबरा कमांडो ने पकड़ा नक्सलियों का हथियार गोदाम

बिहार में एक बड़े हमले को अंजाम देने की नक्सलियों की साजिश को सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया है।  औरंगाबाद जिला पुलिस, CRPF  के कोबरा बटालियन और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में माओवादियों को ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं जिनमें आईडी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और फ्यूज वायर शामिल हैं।  नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान को बड़ी सफलता मिली है वहीं माओवादियों को बड़ा झटका लगा है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में ढीले पड़े ठंड के तेवर, 25 शहरों का चढ़ा पारा, जानें 10 दिनों के मौसम का हाल

सूबे में हवा के रुख में बदलाव से शनिवार से ठंड में थोड़ी कमी आएगी। सतह से सात किमी ऊपर तक पुरवा बह रही है और उसके तीन किमी ऊपर तक पछुआ का प्रभाव है। ऐसे में मौसमविदों ने तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताया है। इसके सम्मलित प्रभावों से सूबे में ठंड में थोड़ी कमी आएगी। पटना सहित राज्य भर में इसका प्रभाव दिखेगा और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। शुक्रवार से कई जिलों में इसका प्रभाव भी दिखने लगा है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News