Bihar Top 10 News Today: मुश्किल में बीजेपी MLA राजू सिंह, राजद नेता के अपहरण का आरोप, मोतिहारी में भाजपा पर बरसे आनंद मोहन

5
Bihar Top 10 News Today: मुश्किल में बीजेपी MLA राजू सिंह, राजद नेता के अपहरण का आरोप, मोतिहारी में भाजपा पर बरसे आनंद मोहन

Bihar Top 10 News Today: मुश्किल में बीजेपी MLA राजू सिंह, राजद नेता के अपहरण का आरोप, मोतिहारी में भाजपा पर बरसे आनंद मोहन

Bihar Top 10 News Today: साबिहगंज से बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरजेडी नेता तुलसी राय के अपहरण का आरोप लगा है। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एक महीने में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नीति आयोग की बैठक में नहीं हुए। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग कर डाली है। पंचायत उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। मतगणना सुबह से जारी है। फारबिसगंज में मिड डे मील में मरे सांप की खिचड़ी खाने से स्कूल के सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए हए हैं। पटना, वैशाली समेत कई जिलों में आंधी और बारिश की वजह से पेड़ों और घरों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज भी उत्तर और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। शनिवार 27 मई 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

मुश्किल में बीजेपी MLA राजू सिंह, राजद नेता के अपहरण का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

बीजेपी विधायक राजू सिंह को राजद नेता से टकराना महंगा पड़ा। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यदि नहीं पकड़े गए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। राजद नेता तुलसी राय को अपहरण करने का आरोप साहिबगंज के विधायक राजू सिंह पर लगाया गया है। उनके ठिकानों पर शुक्रवार रात छापेमारी हो रही है। इस बीच एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। विधायक के मुजफ्फरपुर स्थित घर से दो लग्जरी कार भी जब्त किए गए हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

नीतीश नीति आयोग की बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए? खुद बताया कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए हैं। सीएम नीतीश ने कहा है कि बिहार के विकास में केंद्र का सहयोग नहीं मिल रहा है। नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसी समय में पटना में उनका कार्यक्रम था। इसलिए वे वहां नहीं जा सके। इसकी सूचना उन्होंने केंद्र को भेज दी थी। पूरी खबर पढ़ें।

ललन सिंह ने मांगा PM नरेंद्र मोदी का इस्तीफा, जेडीयू अध्यक्ष ने वजह भी बताई

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की है। पटना में जेडीयू के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का दलित समाज और महिला कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने दलित महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है। देश में यदि नया संसद भवन बना तो उसके उद्घाटन का अधिकार राष्ट्रपति का होता है। लेकिन पता नहीं क्यों उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों नहीं करवाया जा रहा है बल्कि प्रधानमंत्री खुद सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कर रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

‘बड़ी पार्टी का शीर्ष नेता अगर 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए, तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो’ BJP पर बरसे आनंद मोहन                                                                                            जेल से आजाद होने के बाद से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन अपने पुराने अंदाज में लौट आए है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि एक पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करती है, कहती है हमारे सैकड़ों एमपी, हजारों विधायक हैं। लेकिन आप हमारे ठेंगा पर हैं। सबसे बड़ी पार्टी का शीर्ष नेता 16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से डर जाए। तो उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। दरअसल बीजेपी ने आनंद मोहन की रिहाई का विरोध किया था। साथ ही नीतीश सरकार के फैसले पर भी सवाल खड़े किए थे। कारा नियमों में बदलाव कर आनंद मोहन की रिहाई कराई गई थी। अब पढ़िए पूरी खबर

मिड डे मील में सांप! बच्चों की बिगड़ी तबीयत, खतरे से बाहर, अस्पताल में भर्ती

फारबिसगंज के जोगबनी थानाक्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मिड डे मील में मरे हुए सांप की खिचड़ी खाने से स्कूल के सैकड़ों बच्चे दहशत में आ गए।  एहतियातन सभी बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। सैकड़ो की संख्या में बच्चे और अभिभावकों के पहुंचने से पूरे अस्पताल परिसर में अफ़रा- तफरी मच गई। डॉक्टर्स के मुताबिक सभी बच्चे स्वस्थ हैं। वहीं आला अफसर भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं एसडीओ का कहना है कि साजिश के तहत ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं अभिभावकों ने स्कूल टीचर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप मढ़ा है। 

जेडीयू की दो दिवसीय अहम बैठक, 2024 की रणनीति पर चर्चा

पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक हुई। जो कल भी जारी रहेगी। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। एक दिन पहले ही जेडीयू ने बिहार में 13 प्रकोष्ठों का गठन किया था। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया है। 

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, 55 पैसे प्रति यूनिट की बचत

बिहार के शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। यह बिजली खपत के स्लैब में बदलाव के कारण हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए घोषित बिजली दरों के बाद 200 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अप्रैल से फायदा पहुंचा है। ऐसे उपभोक्ताओं को पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली दर में 55 पैसे प्रति यूनिट की बचत हुई है। पिछले साल उपभोक्ताओं को 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर प्रति यूनिट 6.22 रुपये लग रहे थे। लेकिन, अब प्रति यूनिट 5.67 रुपये ही लग रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।

हेडमास्टर ने चौथी कक्षा की 4 छात्राओं से स्कूल में की छेड़खानी, लोगों ने जमकर पीटा

सारण जिले में स्कूल के एक हेडमास्टर द्वारा छात्राओं से छेड़खानी करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। अमनौर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर के हेडमास्टर (एचएम) ने शुक्रवार को चौथी कक्षा की चार छात्राओं को एक कमरे में बंद कर उनके साथ छेड़खानी की। इस बीच एक छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और एचएम को पीटा। इसके बाद सोनहो गांव निवासी एचएम कुमार आनंद बिहारी को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पूरी खबर पढ़ें।

पटना समेत कई जिलों में आफत की बारिश, तेज आंधी से पेड़ गिरे; टेंट उड़े

बिहार के 18 जिलों में शुक्रवार शाम आंधी-पानी से अचानक मौसम में बदलाव आया। पटना सहित अन्य जिलों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। इससे कई जगह पेड़ गिर गए। वैशाली जिले में तेज हवाओं की चपेट में आने से लग्न के लिए लगे पंडाल-शामियाने उड़ गए। पटना में कुछ इलाकों में 30 से 35 मिनट में 11.6 मिलीमीटर बारिश हुई। रात 9 बजे के आसपास तक कुछ इलाके में बूंदाबांदी होती रही। आंशिक बारिश से राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी लेकिन कुछ ही देर बाद जमा पानी निकल गया। मानसून पूर्व चल रही नालों की सफाई की वजह से जगह-जगह किचकिच की स्थिति बन गई। सब्जी मंडियों और बाजार में भी फिसलन की स्थिति बन गई। पूरी खबर पढ़ें।

एक दूसरे को बचाने में डूबे तीन छात्र, सुपौल में एक दिन में चार की डूबकर मौत

सुपौल में तीन नाबालिग बच्चों ने दोस्ती अमर कर दी। एक दूसरे को बचाने में तीनों डूब गए और उनकी मौत हो गई। सुपौल नगर पंचायत के वार्ड 12 की घटना है।  शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब तिलयुगा नदी में नहाने के दौरान तीन छात्र डूब गए। उनकी पहचान हो गई है। नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी विजय कुमार मंडल का पुत्र हर्ष आर्यन (14), अशोक स्वर्णकार का पुत्र अमन कुमार (14) और वार्ड 10 निवासी अनिल कुमार साह का पुत्र सेतु कुमार (13) नगर पंचायत के एक निजी स्कूल के छात्र थे। पूरी खबर पढ़ें।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News