Bihar Top 10 News: हंगामेदार होगा मानसून सत्र, कटिहार में हादसा, गंगा में डूबने से 4 बच्चों की मौत, जमीन कारोबारी को गोलियों के भूना

10
Bihar Top 10 News: हंगामेदार होगा मानसून सत्र, कटिहार में हादसा, गंगा में डूबने से 4 बच्चों की मौत, जमीन कारोबारी को गोलियों के भूना

Bihar Top 10 News: हंगामेदार होगा मानसून सत्र, कटिहार में हादसा, गंगा में डूबने से 4 बच्चों की मौत, जमीन कारोबारी को गोलियों के भूना

Bihar Top 10 News: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। जो 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विपक्ष का हंगामा तय  है। कई मुद्दों पर बीजेपी नीतीश सरकार को घेरेगी। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दावा किया है कि बिहार में तख्तापलट होगा, और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते है। वहीं विदेश से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। बीजेपी अफवाह फैला रही है। कटिहार में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। वहीं पटना में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में अगले 3 दिनों तक 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 10 जुलाई 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें 

आज से शुरू होगा 5 दिवसीय मानसून सत्र, हंगामे के पूरे आसार

बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय मानसून सत्र का आज से शुरू होगा। जो 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। बीजेपी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। शुक्रवार तक चलने वाले इस सत्र में दोनों सदनों की पांच-पांच बैठकें होंगी। सर्वदलीय बैठक में भाजपा के बहिष्कार को देखते हुए सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।अब पूरी खबर पढ़िए


बीजेपी इन मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरेगी, 13 जुलाई को निकालेगा विधानसभा मार्च

मानसून सत्र के दौरान बीजेपी भी शिक्षकों और अभ्यर्थियों के समर्थन में 13 जुलाई को विधानसभा तक मार्च करेगी। इससे पहले आज भी विधानसभा का घेराव करेगी। इसके अलावा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और ACS केके पाठक के बीच चल रहे विवाद का मुद्दा भी विधानसभा में गूंजेगा। साथ ही लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें तेजस्वी का नाम आरोपी के तौर पर है। बीजेपी सदन में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग करेगी।

JDU-RJD की तनातनी के बीच नीतीश के मंत्री का पोस्ट, कहा-‘…सभी की एक्सपायरी डेट होती है’

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और ACS केके पाठक के विवाद को लेकर जदयू-राजद के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच नीतीश सरकार के भवन मंत्री अशोक चौधरी और राजद के एमएलसी सुनील सिंह के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। अब अशोक चौधरी ने फेसबुक पोस्ट किया है। जिसमें एक बूढ़े शेर की फोटो लगाई है और लिखा है कि ताकत, सत्ता और जवानी कुछ भी स्थायी नहीं, सभी की एक्सपायरी डेट होती है। विनम्र रहे।अब पूरी खबर पढ़िए

‘बिहार में होगा तख्तापलट, तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री’, बीजेपी का चौंकाने वाला दावा

पूर्णिया में एक कार्यक्रम में संजय जायसवाल ने कहा कि जल्द ही जेडीयू में भारी टूट की संभावना है। उन्होंने दावा किया कि जदयू के 60 प्रतिशत लोग बीजेपी में आने को उतावले हैं और 40 फीसदी लोग राजद में शामिल होने की तैयारी में हैं। कहीं ऐसा न हो की पलटी मार कर तेजस्वी बन जाएंगे मुख्यमंत्री और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे उपमुख्यमंत्री। नीतीश कुमार को इसकी चिंता करनी चाहिए।अब पूरी खबर पढ़िए

महागठबंधन में ऑल इज वेल? BJP पर बरसे तेजस्वी, कहा- लालू से डरने वाली बीजेपी फैला रही प्रोपेगंडा

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार रात अपने पिता व आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले तो सबसे ज्यादा लालू जी से डरते हैं। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा घबराहट में है। महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है, यह प्रोपगंडा बीजेपी वाले फैला रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए


गंगा स्नान के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम

कटिहार जिले में सावन के पहले सोमवारी को दर्दनाक हादसा सामने आया। बरारी थाना इलाके में गंगा स्नान करने गए एक ही गांव के 6 किशोर गंगा नदी में डूब गए। जिसमें 4 बच्चों मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे बाल बाल बच गए। मृतक की पहचान कोढा थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी शिवम कुमार (15), मोहन कुमार (18), पप्पू कुमार (16)और हर्ष कुमार(14) के रूप में हुई है । अब पूरी खबर पढ़िए

श्रावणी मेला पर आतंकी खतरा, हमले की आशंका को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दी यह हिदायत

श्रावणी मेला का दौर देश भर में शुरू हो गया है। बिहार, झारखंड, यूपी जैसे प्रदेशों में लाखों की संख्या में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के जलार्पण के लिए घरों से बाहर निकल चुके हैं। इस बीच सूचना मिल रही है कि कांवरियों के वेश में आतंकियों का खतरा मंडरा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सूत्रों के अनुसार सावन में राज्य के कांवरिया पथों पर आतंकियों का खतरा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने की हिदायत राज्य पुलिस को दी गयी है। अब पूरी खबर पढ़िए

जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या, बदमाशों ने मारी 8 गोलियां, नातिन भी घायल

राजधानी पटना में बदमाशों ने जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या कर दी। बिहटा थाने के अमहारा गांव में रविवार की देर शाम घर के समीप पुल पर बैठकर नातिन को खेला रहे जमीन कारोबारी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि मासूम नातिन जख्मी हो गई। मृतक की पहचान अमहारा निवासी स्व राम इनत साव के 45 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साव और घायल की पहचान डेढ़ वर्षीय सोहरा कुमारी के रूप में की जा रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

विपक्षी एकजुटता: नीतीश को राष्ट्रीय संयोजक बनाने की तैयारी, बेंगलुरु में हो सकता है फैसला

बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक में कुछ बड़े फैसले के कयास लगाए जा रहे हैं। खासकर विपक्षी दलों के बनने वाले गठबंधन में संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है। वहीं, एनसीपी नेता शरद पवार को दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब पूरी खबर पढ़िए

अगले 3 दिनों तक झूमकर बरसेंगे बादल, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, राज्य में ठनका की चेतावनी

राज्यभर में तीन दिनों तक कई जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पटना सहित अन्य जगहों पर आंशिक बादलों की आवाजाही और हल्के से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है। हालांकि बारिश की गतिविधियां थमने से 23 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।

अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News