Bihar Top 10 News: महंगी बिजली और राहुल गांधी पर विधानसभा में हंगामा, समस्तीपुर में बैंक से 11 लाख लूटे

6
Bihar Top 10 News: महंगी बिजली और राहुल गांधी पर विधानसभा में हंगामा, समस्तीपुर में बैंक से 11 लाख लूटे

Bihar Top 10 News: महंगी बिजली और राहुल गांधी पर विधानसभा में हंगामा, समस्तीपुर में बैंक से 11 लाख लूटे


Bihar Top 10 News Today: बिहार में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी पर विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। राहुल गांधी को सजा होने पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी सदन में प्रदर्शन किया। समस्तीपुर के पूसा में बदमाशों ने 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। राज्य में आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। शुक्रवार 24 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें-

राहुल गांधी को सजा पर कांग्रेस-आरजेडी का विधानसभा में प्रदर्शन, नीतीश की जेडीयू ने बनाई दूरी

राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ केस में दो साल की सजा होने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने में बिहार कांग्रेस को आरजेडी का साथ मिला है। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले पटना में आरजेडी और कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को नारेबाजी की और मोदी सरकार का विरोध जताया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस प्रदर्शन से दूरी बना ली है। पूरी खबर पढ़ें।

समस्तीपुर में हेलमेट पहने बदमाशों ने बैंक में डाला डाका, मैनेजर से मारपीट, 11 लाख लूटे

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के महमदा चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से शुक्रवार को दिनदहाड़े लगभग 11 लाख रुपये की लूट हो गई। बैंक खुलते ही 4 अपराधियों ने हेलमेट पहनकर प्रवेश किया और पिस्टल निकालकर ग्राहकों एवं कर्मकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट की भी की गई। फिर कैश लूटकर फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें। 

बिजली दरों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी पर विधानसभा में भारी हंगामा, बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिहार में बिजली बिल 24 फीसदी महंगा होने से उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ गया है। बीजेपी ने विधानसभा में शुक्रवार को इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। सदन में इसे लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्ष ने नीतीश सरकार से बिजली दरों में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि अगर सरकार इस इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा। पूरी खबर पढ़ें।

मैथिली ठाकुर बनीं बिहार पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर, एक और विभाग का चेहरा होंगी

मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है। नीतीश सरकार ने बिहार दिवस के मौके पर यह फैसला लिया है। मैथिली ठाकुर पहले से बिहार खादी एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं। पूरी खबर पढ़ें।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को अब जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलेगी

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया गया है। अब वे वाई श्रेणी की जगह जेड कैटेगरी की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। नई सुरक्षा व्यवस्था जेड श्रेणी के तहत 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जिसमें करीब छह कमांडो एनएसजी के होंगे। शेष सुरक्षा कर्मी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के होंगे। पूरी खबर पढ़ें।

27 मार्च को नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक निकलेगा जुलूस

बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 27 मार्च को सम्राट चौधरी के स्वागत में बड़ा कार्यक्रम होगा। पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ें।

छपरा शराबकांड में 42 नहीं 77 मौतें हुईं, मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में खुलासा

छपरा में बीते साल दिसंबर में हुए जहरीली शराबकांड में 42 नहीं बल्कि 77 लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में आयोग ने पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। आयोग ने एसपी और डीएम जैसे अधिकारियों पर अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाने का आरोप लगाया। राज्य सरकार ने जहरीली शराब से छपरा में महज 42 मौतों का दावा किया था। पूरी खबर पढ़ें।

पिछड़ों पर डोरे डालने के लिए भाजपा का ‘सम्राट’ दांव

भाजपा आलाकमान ने सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा की कमान सौंपी है। मात्र आठ साल पहले भाजपा में आए चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं। कुशवाहा समाज जदयू के आधार वोट में शुमार है। भाजपा के सम्राट को अध्यक्ष का दायित्व देने के पीछे जदयू के मजबूत जनाधार वाले इस समाज पर उसका अपना लक्ष्य साधना मकसद माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें।

कोरोना केस में अचानक बढ़ोतरी से बिहार में भी अलर्ट

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पताल प्रशासन कोरोना से संबंधित दवा की उपलब्धता जांच कर लें। एजिथ्रोमाइसिन को कोरोना की दवा सूची से हटा दिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट हर हाल में चालू रखा जाए। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में 30 मार्च तक 10 ट्रेनें रद्द, 17 के रूट बदले

रेलवे ने बिहार से चलने वाली 10 ट्रेनों को 30 मार्च तक रद्द कर दिया है। इसमें पैसेंजर और इंटरसिटी गाड़ियां शामिल हैं। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के बीच ट्रैक दोहरीकरण के चलते नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों को रद्द करने के अलावा सप्तक्रांति सुपरफास्ट समेत 17 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। साथ ही 7 ट्रेनें अपने प्रारंभिक और समापन वाले स्टेशनों के बदले बीच के स्टेशनों से चलेगी। पूरी लिस्ट देखें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News