Bihar News : कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में परिवार नियोजन रहेगा जारी, जानिए क्या है स्वास्थ्य विभाग का प्लान

173

Bihar News : कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में परिवार नियोजन रहेगा जारी, जानिए क्या है स्वास्थ्य विभाग का प्लान

Bihar Family Planning Program 2022 : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बीच भी सरकार परिवार नियोजन के कार्यक्रम को जारी रखेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने चरणबद्ध तरीकों की योजना भी तैयार कर ली है।

 

सांकेतिक तस्वीर

पटना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को कहा कि विभाग कोविड -19 महामारी के दौरान भी परिवार नियोजन को प्राथमिकता देने की रणनीति विकसित कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए मिशन परिवार विकास 29 जनवरी तक पूरे राज्य में चलेगा।

बिहार में चलता रहेगा परिवार नियोजन अभियान
सूत्रों ने बताया कि 10 से 16 जनवरी तक युगल संपर्क अभियान चलाया जाएगा और मिशन के तहत 17 से 29 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवाएं दी जाएंगी। मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 10 से 16 जनवरी के बीच युगल संपर्क अभियान के माध्यम से पात्र लाभार्थियों की एक सूची संकलित करने का निर्देश दिया गया था।
navbharat times -Bihar Jharkhand News Live : बिहार के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, आज से मास्क के बिना निकले तो होगा जुर्माना… देखिए ब्रेकिंग न्यूज एक क्लिक पर
पुरुषों की भागीदारी पर रहेगा जोर- मंगल पांडेय
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक ‘सूची को संकलित करने की जिम्मेदारी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सहायक नर्स और दाइयों को सौंपी गई है। 29 जनवरी तक चलने वाले पूरे अभियान में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा।’
navbharat times -Bihar Weather Today : पटना में बारिश के बाद सुबह-सुबह धूप, फिर भी बिहार में 15 जनवरी से लुढ़केगा पारा
ये है मिशन परिवार विकास अभियान
मिशन परिवार विकास अभियान सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में चलाया जाएगा। अभियान के दौरान इच्छुक एवं पात्र जोड़ों को भी अस्थायी एवं स्थायी परिवार नियोजन उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। मंगल पांडेय के मुताबिक ‘स्वास्थ्य विशेषज्ञ जन जागरूकता फैलाएंगे और शादी के लिए उपयुक्त उम्र, शादी के कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर, साथ ही अभियान के दौरान परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी उपायों के बारे में बात करेंगे।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar will continue family planning program in spite of third wave coronavirus omicron
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News