Bihar News: अपराधी-माफिया की संपत्ति होगी जब्त, EOU द्वारा 142 की लिस्ट तैयार; ED जल्द करेगी कार्रवाई

19
Bihar News: अपराधी-माफिया की संपत्ति होगी जब्त, EOU द्वारा 142 की लिस्ट तैयार;  ED जल्द करेगी कार्रवाई

Bihar News: अपराधी-माफिया की संपत्ति होगी जब्त, EOU द्वारा 142 की लिस्ट तैयार; ED जल्द करेगी कार्रवाई

बिहार में नक्सलियों, माफिया तत्वों और अपराधियों की अवैध संपत्ति को सरकार जब्त करेगी।  फिलहाल 142 कुख्यातों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। प्रवर्तन निदेशालय जल्द इनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। लिस्ट में सबसे ज्यादा शराब माफिया के नाम दर्ज हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने यह लिस्ट तैयार किया है। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खां ने कहा है कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य में अपराधियों, माफियाओं और नक्सलियों और तस्करों की खैर नहीं। अपराध से अर्जित संपत्तियों को अवैध घोषित कर उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। इसकी पूरी फेहरिस्त अपडेट करके ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेज दी गई है। राज्य के 142 अपराधियों के खिलाफ पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई कर इनकी संपत्ति जब्त करने के लिए यह प्रस्ताव आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भेजा है। इससे पहले भी इस तरह के प्रस्ताव ईडी को भेजे गए हैं, लेकिन इस बार सूची अपडेट करके कुछ अन्य अपराधियों के नाम भी जोड़े गए हैं। 

Bihar Crime:  रात को भाई की सगाई में गया पति,  घर में अकेली थी पत्नी; सुबह लौटा तो देखा…

इस सूची में आय से अधिक संपत्ति मामले में पकड़े गए कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। इन पर पहले राज्य की जांच एजेंसी ईओयू या विशेष निगरानी इकाई के स्तर से शिकंजा कसा जा चुका है। इस सूची में सबसे ज्यादा 30 से अधिक नाम शराब माफियाओं या तस्करों के हैं। इसमें आधा दर्जन नाम दूसरे राज्यों से पकड़े गए शराब माफियाओं या सप्लायर के हैं, जिन्हें बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई दूसरे स्थानों से गिरफ्तार करके लाई है। इस सूची के आधार पर ईडी अपने हिसाब से मामले की जांच करके उन कुख्यातों की लिस्ट तैयार करेगी, जिन्होंने आपराधिक गतिविधि की बदौलत करोड़ों की चल एवं अचल संपत्ति जमा कर ली है। इन पर ईसीआईआर (इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इन शराब माफियाओं के भेजे गए नाम

जिन कुख्यात शराब माफियाओं के नाम सूची में हैं, उसमें राज कुमार यादव, अनिरुद्ध सिंह, मो. एकरामुल, सुधीर कुमार मंडल, जुगनू ओझा, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनीश शाह, प्रदीप यादव, बसंत सिंह, पंकज राय, विक्रम यादव, कन्हैया कुमार, विक्रम यादव, अमरनाथ शाह, जितेंद्र राय समेत अन्य शामिल हैं। इसमें दूसरे राज्यों से पकड़े गये माफियाओं में त्रेता सवालिया सिंह, जीते ऊर्फ जितेंद्र नागर, चंदन कुमार, रविंद्र कुमार बिंदर, विश्वजीत सरकार जैसे नाम शामिल हैं। कुछ एक मामले में एक ही एफआईआर में कई माफियाओं के नाम शामिल हैं।

default -समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला, बाइक और ट्रैक्टर भी छुड़ाई

कई की सपत्ति जब्त,कई की चल रही प्रक्रिया

बिहार के 49 अपराधियों, माफियाओं, तस्कर और भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर ईडी कार्रवाई कर चुकी है। इसमें कई की संपत्ति जब्त कर ली गई है, तो कई की प्रक्रिया चल रही है। कुछ ही पहले चरण की संपत्ति जब्त हो गई है, तो कुछ की दूसरे चरण की जब्ती हो रही है। इसमें मुख्य रूप से सृजन घोटाला की नामजद अभियुक्त जयश्री ठाकुर (भागलपुर की तत्कालीन एडीएम), मो. यूनूस (कैमूर के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक), नक्सली प्रद्युमन शर्मा, डकैत जय प्रकाश मंडल, उग्रवादी डॉ. अरविंद कुमार, नक्सली रामायण राय, उग्रवादी संदीप यादव एवं मुसाफिर सहनी, शराब तस्कर किशोर यादव, बिल्डर अनिल कुमार सिंह, शराब कारोबारी मोहित जैन समेत अन्य कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि माफियाओं, अपराधियों, तस्करों समेत अन्य की यह सूची ईडी को भेजी गई है। इन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई हो सके। आपराधिक गतिविधि से संपत्ति अर्जित करने वाले ऐसे कुछ अन्य लोगों की जांच अभी चल रही है और जल्द ही कुछ अन्य नाम भी ईडी को भेजे जायेंगे। अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News