Bihar MLC Chunav : बिहार विधानपरिषद चुनाव में NDA से एक कदम आगे निकला महागठबंधन, इस मोर्चे पर मार ली बाजी

134

Bihar MLC Chunav : बिहार विधानपरिषद चुनाव में NDA से एक कदम आगे निकला महागठबंधन, इस मोर्चे पर मार ली बाजी

पटना: एनडीए के घटक बीजेपी , जेडीयू और आरएलजेपी ने राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए 24 में से 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जो 4 अप्रैल को स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों से होंगे। जेडीयू के सूत्रों ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला नहीं किया है। वहीं बीजेपी के मुताबिक उनके उम्मीदवार पहले से ही तय हैं और जल्द ही उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक ‘हमने पहले ही अपने उम्मीदवारों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार शुरू करने के लिए कहा है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोग जानते थे कि वहां एनडीए का उम्मीदवार कौन है। नामों की घोषणा एक औपचारिकता होगी।’

बिहार में बीजेपी 13 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, JDU को 11 सीटें
बीजेपी जहां 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं जेडी (यू) को सीट बंटवारे के फॉर्मूले में 11 सीटें मिली हैं। बीजेपी ने अपनी एक सीट (वैशाली) केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) को दी, जिसने भूषण राय को मैदान में उतारने का मन बना लिया है। पिछली बार वहां से आरजेडी के सुबोध राय जीते थे। आरजेडी ने एक बार फिर सुबोध को वैशाली से मैदान में उतारा है।

Bihar MLC Chunav : बिहार विधानपरिषद चुनावों की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट और 7 को काउंटिंगJDU के संभावित उम्मीदवारों के नाम
अगर बात जेडीयू और के संभावित उम्मीदवारों की करें तो ये लिस्ट कुछ इस तरह से हो सकती है।

जेडीयू के संभावित उम्मीदवार

  • बाल्मीकि सिंह (पटना)
  • राधाचरण साह (भोजपुर-बक्सर)
  • संजय प्रसाद (मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा)
  • मनोरमा देवी (गया-जहानाबाद-अरवल)
  • सलमान रागीब (नवादा)
  • रीना यादव (नालंदा)
  • रेखा पूर्वे ( सीतामढ़ी-शिवहर )
  • विनोद सिंह (मधुबनी)
  • दिनेश प्रसाद सिंह (मुजफ्फरपुर)
  • राजेश राम (पश्चिम चंपारण)
  • विजय कुमार सिंह (भागलपुर-बांका)

navbharat times -Bihar Politics : ‘निजीकरण के जरिए केंद्र की आरक्षण को खत्म करने की साजिश’, तेजस्वी ने खेला पिता लालू यादव वाला दांव
बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट

  • रजनीश कुमार (बेगूसराय-खगड़िया)
  • संतोष कुमार सिंह (रोहतास और कैमूर)
  • पूर्व विधायक सुनील चौधरी या पूर्व एमएलसी स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह के छोटे बेटे रंजीत सिंह (दरभंगा)
  • तरुण कुमार (समस्तीपुर)
  • दिलीप कुमार जायसवाल (पूर्णिया-अररिया- किशनगंज)
  • अशोक कुमार अग्रवाल (कटिहार)
  • नूतन सिंह (सहरसा-मधेपुरा-सुपौल)
  • मनोज सिंह (सीवान)
  • सच्चिदानंद राय (सारण)
  • राजीव रंजन सिंह उर्फ गप्पू सिंह (गोपालगंज)

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News