Bhilwara News: भीलवाड़ा में BJP की आक्रोश रैली में नेताओं-पुलिस अफसरों के बीच तीखी नोक-झोंक, देर रात सांसद और 3 विधायकों के खिलाफ FIR

91

Bhilwara News: भीलवाड़ा में BJP की आक्रोश रैली में नेताओं-पुलिस अफसरों के बीच तीखी नोक-झोंक, देर रात सांसद और 3 विधायकों के खिलाफ FIR

प्रमोद तिवारी
भीलवाड़ा।
राजस्‍थान के भीलवाड़ा में बुधवार को बीजेपी ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ‘जन आक्रोश रैली’ के रूप में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं को कलेक्‍ट्रेट पर एकजुट हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल बीजेपी विधायकों और पुलिस अफसरों के बीच तिखी नौक-झौंक भी हुई। देर रात जन आक्रोश रेली में कोविड गाइड लाइन उल्लंघन को लेकर सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटिया की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें सांसद सीपी जोशी, विधायक गोपी चंद मीणा, गोपाल खण्डेलवाल, विठल शंकर अवस्थि सहित सौ से अधिक बीजेपी नेताओं के नाम शामिल किए गए। इनपर धारा 188, 269, 270 और 51 आपदा प्रबंध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। इस पूरे मामले की जांच सीआईडी (सी बी ) को दी गई है।

जहाजपुर से बीजेपी विधायक गोपीचन्‍द मीणा की अगुवाई में बड़ी संख्‍या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्‌ठा हुए। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व घोषित जन आक्रोश रेली के तहत सभी कलेक्‍ट्रेट की ओर कूच करना चाहते थे। लेकिन इन कार्यकर्ताओं से भरी बसों को भीलवाड़ा शहर में प्रवेश से पूर्व ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया।
Petrol Diesel Price: राजस्थान में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर के भावइस बात को लेकर बीजेपी के चित्‍तौडगढ सांसद सीपी जोशी, जहाजपुर विधायक गोपीचन्‍द मीणा, माण्‍डलगढ विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल और भीलवाड़ा शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी ने कड़ा एतराज जताया। बसों को रोकने को लेकर रैली की अगुवाई कर रहे जहाजपुर से बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा और एसपी विकास शर्मा में तीखी बहस भी हुई।
navbharat times -KBC-13 में भाग लेने वाले अधिकारी देशबंधु पांडे पर ऐक्शन क्यों? रेलवे ने 9 पॉइंट्स में समझाई वजह
चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राज्‍य सरकार ने विकास कार्य ठप्‍प कर बजरी माफिया को पनपा रखा है। जहाजपुर क्षेत्र की मांगों को लेकर हमने जिला कलेक्‍टर के माध्‍यम से राज्‍यपाल को ज्ञापन भेजा है। हमारी मांग है कि एक समय सीमा में उनको पुरा किया जाये नहीं तो भारतीय जनता पार्टी बडा आंदोलन करेगी। लोकतंत्र में हर व्‍यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है ऐसे में हजारों लोगों को जानबुझकर किसी स्‍थान पर रोकना यह ठीक नहीं है। जहाजपुर नगर पालिका के एक अधिकारी की ओर से वहां के विधायक को धमकी देना आदि ऐसे मुद्दे है जिन पर हमने कलेक्‍टर से चर्चा की है।

सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे!

बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में सांसद सुभाष बहेडिया के शामिल नहीं हुए। यहां उनके खिलाफ की गयी नारेबाजी के सवाल पर चित्‍तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि कोई मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाये गये। सांसद बहेडिया स्‍वयं और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष सतीश पूनियां पार्टी की महत्‍वपूर्ण बैठक में शामिल होने गये हैं। इसके कारण वह शामिल नहीं हुए हैं।

10 दिन का अल्टिमेटम, फिर उग्र आंदोलन
जन आक्रोश रैली का नेतृत्‍व करने वाले जहाजपुर के बीजेपी विधायक गोपीचन्‍द मीणा ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि हमारी 11 सूत्री मांग को यदि सरकार ने 10 दिनों में पूरा नहीं किया तो हम उग्र आन्‍दोलन करेंगे। और उसकी जिम्‍मेदारी राज्य सराकर की होगी।
उन्होंने कहा, हम ढाई साल से सरकार से मांग कर रहे है मगर सरकार सुन नहीं रही है। अगरपुरा चौराहे पर हमारी बसें जो तीन रास्‍तों से आ रही थी को प्रशासन ने पहुंचकर रोक दिया। हम ईंट से ईंट बजा देगें और गुंडा राज खत्‍म करेगें।

Independence Day Celebration 2021: यहां फहराया गया था भीलवाड़ा में जश्ने आजादी का पहला तिरंगा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News