Betul में बर्निंग ट्रक : हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, आधा किलोमीटर तक जलता ट्रक चलाता रहा ड्राइवर

74


Betul में बर्निंग ट्रक : हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, आधा किलोमीटर तक जलता ट्रक चलाता रहा ड्राइवर

हाइलाइट्स

  • बैतूल में मक्‍के से भरे ट्रक में लगी आग
  • आधा किलोमीटर तक चलता रहा जलता ट्रक
  • फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
  • मुलताई -अमरावती हाइवे की घटना

बैतूल

बैतूल (Betul) से मक्‍का लेकर अमरावती (Amravati) जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। चलते ट्रक में आग लगी देख हाइवे पर हड़कंप मच गया। घटना शनिवार सुबह की है जब ट्रक हाइवे पर चल रहा था तभी ट्रक के पहिये में आग लग गई। जिससे ट्रक का पीछे का हिस्‍सा पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। वहीं इस जलते ट्रक को ड्राइवर चलाते हुए आधा किलोमीटर तक ले गया। ड्राइवर ने ट्रक को सुरक्षित स्‍थान पर रोक लिया। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। घटना बैतूल हाइवे की है।

वहीं ट्रक के ड्राइवर सुखराम ने बताया कि बैतूल से मक्का लेकर अमरावती जा रहा था। मुलताई – अमरावती हाइवे पर चलते ट्रक में अचानक वायरिंग जलने के कारण आग पहिए पर गिरी और ट्रक के पीछे वाले हिस्‍से में आग तेजी से लग गई।ट्रक चालक ट्रक को करीब आधा किलोमीटर तक चलाता रहा, और ट्रक को सुरक्षित स्‍थान पर रोक दिया। तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
Video: ड्राइवर से हुई चूक और 300 फीट गहरी खाईं में लटका ट्रक, तीन दिनों तक मौत के मुंह में झूलता रहा



Source link