बालों के झड़ने से परेशान, करे इन 7 ऑयल्स का इस्तेमाल

610
बालों के झड़ने से परेशान, करे इन 7 ऑयल्स का इस्तेमाल

बालों के झड़ने से लोग अक्सर काफी परेशान रहते है और अपनी जिंदगी में कई तरीके आजमाते है साथ ही महंगे से महंगे प्रोडक्टस का भी इस्तेमाल करते है, जिसके बावजूद भी उनके बाल झड़ना बन्द नही होते है.


भारत में लगभग हर दूसरे शख्स की सबसे बड़ी परेशानी का कारण बालों का झड़ना है. केवल लड़कियां ही नही इसका सामना लड़कों को भी करना पड़ता है. सभी अपने बालों को लेकर काफी सचेत रहते है. हर एक लड़की ये चाहती है कि उसके बाल लंम्बे, खूबसूरत और धने दिखे जिसके लिए वह पार्लर और न जाने कितने तरीकों को अपनाती है.

यह भी पढ़ें : चेहरे पर निखार लाना है तो इस्तेमाल ये करें ये घरेलू नुस्खा


इतना सब करने के बाद भी वह अपने बालों का झड़ना नही रोक पाती है, जिस वजह से वो बालों को झड़ने से रोकने की उम्मीद को छोड़ देती हैं. लेकिन यहां आपको ऐसे 7 ऑयल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हे इस्तेमाल करने के बाद आपके बालों का झड़ना तुरंत बंद हो जाएगा.

इन्दुलेखा भृंगा हेयर ऑयल में भृंगा की अच्छाई के भरपूर मिलेगी. इससे बालों के झड़ने के साथ-साथ डैंड्रफ कम होगा जो आपके बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी.


वाओ ऑनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल में बादाम, कैस्टर, जोजोबा, ऑलिव और नारियल तेल की खूबियां मिलेंगी. जो हेयर लॉस रोकने के साथ-साथ उन्हें बढ़ने में भी मददगार साबित होगा.


हिमालय हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल बालों की जड़ों को मजबूत करेगा और फिर से उगाएगा.


त्रिचुप हेयर फॉल कंट्रोल हर्बल हेयर ऑयल बालों को झड़ने से रोकेगा और उनके टेक्स्चर को सुधारेगा.


ईएनक्यू ऑर्गेनिक ऑनियन ऑयल में मौजूद 18 हर्ब्स बालों को बढ़ाएंगा और रूखेपन को भी दूर कर देंगे.


मोरफेम रेमेडीज़ एडवांस थेरेपी हेयर ऑयल ना सिर्फ बालों को झड़ने के रोकेगा बल्कि उन्हें मुलायम भी बनाएगा.


वृद्धि ऑरगैनिक आंवला ऑयल में मौजूद मैथी और कड़ी पत्ता बालों को घना बनाएगा और शाइन देगा.