Bell Bottom Box Office Day 5: सोमवार को घटी ‘बेल बॉटम’ की कमाई, 2Cr भी नहीं कमा पाई फिल्‍म

84


Bell Bottom Box Office Day 5: सोमवार को घटी ‘बेल बॉटम’ की कमाई, 2Cr भी नहीं कमा पाई फिल्‍म

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ऐक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) का पहला वीकेंड मौजूदा हालात के हिसाब से बेहतर बीता। फिल्‍म ने रविवार को रक्षा बंधन के दिन करीब 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग डे यानी गुरुवार को फिल्‍म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में हर किसी की नजर फिल्‍म की सोमवार की कमाई पर टिकी रही। ऐसा इसलिए कि यहीं से फिल्‍म के लाइफटाइम कमाई की राह तय होती है। फिल्‍म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्‍स ने बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स दिया है। देशभर में 800 से ज्‍यादा स्क्रीन्‍स पर 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ रिलीज इस फिल्‍म ने ‘फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट’ पास कर लिया है। फिल्‍म ने सोमवार को हालांकि 2 करोड़ रुपये से कम कमाई (Bell Bottom Box Office Day 5 Collection) की है। लेकिन ओपनिंग डे की तुलना में कमाई बहुत ज्‍यादा नहीं गिरी है, इसलिए यह फिल्‍म और मेकर्स के लिए राहत की बात है।

पहले पांच दिन में ऐसे घटी-बढ़ी कमाई
रंजीत एम तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्‍म ने पहले दिन गुरुवार को 2.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्‍म ने 2.5 करोड़ रुपये, शनिवार को 3 करोड़ और रविवार को 4.5 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। सोमवार को फिल्‍म की कमाई 1.90 करोड़ रुपये रही है। इस तरह फिल्‍म ने पहले 5 दिनों में 14.65 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।

इस हफ्ते पार कर लेगी 20 करोड़ का आंकड़ा
सोमवार की कमाई को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्‍म पहले इस हफ्ते के अंत तक 20 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी। ‘बेल बॉटम’ ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब कोरोना संक्रमण के कारण अभी भी महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्‍यों में सिनेमाघर बंद हैं। लॉकडाउन के बाद देशभर में 8000 सिनेमा स्‍क्रीन्‍स हैं। महाराष्‍ट्र में थ‍िएटर्स के बंद होने के कारण फिल्‍म की कमाई में हर दिन कम से कम 20 फीसदी का घाटा हो रहा है। हालांकि, 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी और चुनिंदा राज्‍यों में सिनेमाघर खुलने के बीच फिल्‍म को थ‍िएटर्स में रिलीज कर मेकर्स ने साहस दिखाया है।

Shocking! इन 3 देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’, इस सीन पर विवाद
ब्रिटेन में भी ठीक-ठाक कमाई कर रही फिल्‍म
‘बेल बॉटम’ का ओवरसीज कलेक्‍शन भी ठीक-ठाक है। फिल्‍म ने पहले तीन दिनों में ब्रिटेन में 43.31 लाख रुपये कमाए थे। ब्रिटेन में 53 सिनेमाघरों में यह फिल्‍म रिलीज हुई है। ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने वहां 11.24 लाख रुपये कमाए। जबकि शनिवार को इसकी कमाई वहां 18.28 लाख रुपये थी। खुद मेकर्स और अक्षय कुमार भी यह मानते हैं कि कमाई के लिहाज से यह सिनेमा के लिए मुश्‍क‍िल भरे दिन हैं। अक्षय कुमार ने फिल्‍म की रिलीज से पहले बॉक्‍स ऑफिस कमाई पर बात करते हुए कहा था कि यदि फिल्‍म मौजूदा हालात में 30 करोड़ रुपये भी कमा लेती है तो यह 100 करोड़ के आंकड़े जैसा होगा। जबकि यदि कमाई 50 करोड़ हो जाती है तो यह 150 करोड़ के मार्क को छूने जैसा होगा।

navbharat times -अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ पर पाइरेसी का अटैक, फिल्म एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक
गुरुवार तक है फिल्‍म के पास कमाने का मौका!
बॉक्‍स ऑफिस पर ‘बेल बॉटम’ के पास खुलकर कमाने के लिए गुरुवार तक का वक्‍त है। ऐसा इसलिए कि 27 अगस्‍त अमिताभ बच्‍चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ भी थ‍िएटर्स में रिलीज होगी। ऐसे में कम या ज्‍यादा, इसका असर ‘बेल बॉटम’ की कमाई पर पड़ने वाला है। बाजार के जानकार यह मानते हैं कि ‘बेल बॉटम’ इस हफ्ते 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। ऐसे में फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई 25 करोड़ तक जाने की संभावना बनती है। हालांकि, यदि इस बीच कुछ और सिनेमाघर खुलते हैं तो यह आंकड़ा 30 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

navbharat times -वाणी कपूर ने कहा- अच्छी फिल्म में छोटा रोल भी घाटे का सौदा नहीं
navbharat times -लारा दत्ता बोलीं- इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट थे मेरे पापा, फौजी की बेटी हूं, खून में है देशभक्‍ति



Source link