जिम करने से पूर्व शारीरिक संबंध बनाना क्या सही होता है, जानिए इस खबर में

5564

जितना ज्यादा आज के युवा अपने आपको फिट रखने में ज्यादा ध्यान देते है उतना पहले के दौर में इतना नहीं देखा जाता था. आज कल सभी को अपने आपको तंदरुस्त रखने का काफी शोक है. बता दें कि एक फिट पुरुष हमेशा से ही एक महिला की पहली पसंद साबित हुआ है. ज्यादातर महिलाओं को फिट पुरुष ही आकर्षित कर पाते है.

अगर आप फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शस हैं और सोचते हैं कि जिम जाने से पहले शारीरिक संबंध करना सही नहीं है तो इस आर्टिकल के द्वारा आपको बता दें कि अब यह धारणा बीते दिनों की बात हो चुकी है. कुछ समय पहले ही एक स्टडी में बताया गया है कि जिम जाने से पहले आपकी मसल्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. अब इस पूरे आर्टिकल के द्वारा जानिए इस बारे में और खास बातें.

एक हेल्थ वेबसाइट में प्रकाशित की गई इस जानकारी को पुरानी सभी धारणाओं को उलटा के रखा दिया है. इस बारे में कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में 12 लोगों से पता कर यह जानने की कोशिश की है कि रात में सेक्स किया और सुबह उठकर जिम में वर्कआउट करने से क्या कोई नुकसान हुआ है. इस दौरान उन लोगों ने वैज्ञानिकों की टीम को बताया है कि हम सभी पर सेक्स का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. यहां तक की जिम में वर्कआउट से लेकर सभी प्रकार की एक्‍सर्साइज करने में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: अधिकतर महिलाएं सेक्स के इन पोजिशन्स को बिलकुल नहीं करती है एन्जॉय

अध्‍ययन में यह भी बताया गया है कि यदि आप सेक्‍स करने के बाद,12 घंटे के भीतर भी जिम जाते हैं तो आपकी बॉडी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिखाई देता है. यह जरूरी नहीं है कि अध्‍ययन में बताई गई सभी बातें हर व्यक्ति के ऊपर सही रूप से साबित होती हो. क्योंकि यह कई व्यक्तियों की शारीरिक क्षमता पर भी काफी निर्भर करता है.