सलमान , शाहरुख़ और माधुरी के साथ अब बाबा रामदेव भी दिखेंगे मैडम तुसाद में

312

किसी भी भारतीय के लिए उनका पुतला मैडम तुसाद में लगना एक बहुत बड़ी बात होती है |शाहरुख़,सलमान और माधुरी के पुतलों के बीच बाबा रामदेव का वैक्‍स स्‍टेच्‍यु लगने वाला है| बाब रामदेव ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए यह बात कही |

बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों के बीच अब लगेगा बाबा रामदेव का भी पुतला
योग गुरु बाबा राम देव ,पहले बाबा रामदेव की छवि एक योग गुरु के रूप में थी लेकिन जबसे बाबा ने पतंजलि को ब्रेंड बनाया है ,तबसे वह एक योग गुरु के साथ -साथ एक बिज़नेस मैंन के रूप में भी उभर के आये है |बाबा ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि पहली बार मैडम तुसाद म्यूजियम में एक योगी की मूर्ति लगाई जाएगी |यह योग के विज्ञान की महिमा को आगे बढ़ाएगा और योगी जीवनशैली को अपनाने के लिए दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेगा ,उन्होंने यह भी लिखा है, ‘बॉलीवुड, हॉलीवुड, नेताओं के बीच पहली बार एक खड़ाऊधारी संन्यासी भी होगा जिससे योग, ऋषियों, अध्यात्मिकता को भी गौरव मिलेगा |

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

स्वामी विवेकानंद के बाद रामदेव बनें दूसरे संत जिनका स्‍टैच्‍यु मैडम तुसाद में लगाया जायेगा
आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने दो महीने पहले ही मैडम तुसाद म्‍यूजियम को अपनी स्‍टैच्‍यु लगाए जाने की सहमति दे चुके हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी विवेकानंद के बाबा राम दूसरे ऐसे संत है जिनका पुतला मैडम तुसाद में लगाया जाएगा|