Azam Khan News: तू छोड़ रहा है तो खता इसमें तेरी क्या…क्‍या ईद पर आजम खान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना?

203

Azam Khan News: तू छोड़ रहा है तो खता इसमें तेरी क्या…क्‍या ईद पर आजम खान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना?

सीतापुर: आजम खान (Azam Khan) की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। ईद के मौके पर लगातार तीसरी बार जेल में रहने के बाद आजम खान का दर्द सामने आया है। इशारों में उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। सीतापुर जेल में बंद आजम खान (Azam Khan Sitapur Jail) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) के ट्विटर हैंडल से उनकी शायरी ट्वीट की गई। इसमें आजम की नाराजगी को जाहिर किया गया है। इस शायरी में वे कहते दिख रहे हैं कि कोई मेरा साथ छोड़ रहा है तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। वे कहते हैं कि हर आदमी तो मेरा साथ नहीं निभा सकता है। आजम ने अपनी शायरी के जरिए कहा है कि ऐसे कोई तूफान मुझे हिला सकता, लेकिन एक ‘आंसू’ मुझे बहाकर ले जा सकता है।

आजम खान के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा सकते हैं। ‘आंसू’ को समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की उपेक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, पार्टी और अध्यक्ष की ओर से उनको लेकर कोई खास प्रयास नहीं किया गया। ढाई साल से जेल में बंद आजम खान पार्टी के साथ खड़ा नहीं होने को लेकर नाराज दिख रहे हैं। उनकी उपेक्षा का मामला लगातार गरमाया हुआ है। ऐसे में सपा विधायक ने ईद के मौके पर इस प्रकार का बयान देकर अखिलेश यादव की खीर कड़वी कर दी है। वहीं, समाजवादी पार्टी के भीतर इस मामले ने एक बार फिर हलचल तेज कर दिया है।

आजम खान के करीबियों की ओर से यूपी चुनाव 2022 का रिजल्ट आने और अखिलेश यादव के विधायक दल का नेता बनने के बाद से लगातार हमले बढ़े हैं। उनके मीडिया प्रभारी का बयान पहले आया था, जिसमें आजम की नाराजगी की बात कही गई थी। पहली बार आजम खान ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने पिता की शायरी को ट्वीट किया। एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने लिखा कि वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की जबान मिली तो कटी हुई , की कलम मिला तो बिका हुआ। आपके बिना पहली ईद है, अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।

आजम खान की नाराजगी ने अखिलेश यादव के सामने चुनौतियां काफी बढ़ा दी है। उनकी सबसे अधिक परेशानी मुस्लिम वोट बैंक के बिखराव की है। इसको रोकने के लिए लगातार अखिलेश यादव प्रयास करते दिख रहे हैं। वहीं, आजम खान की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहली बार आजम परिवार की ओर से सीधे अखिलेश यादव पर निशाना बनाए जाने के बाद प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने के आसार हैं।



Source link