दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया

163

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैंचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम नें ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना दी। दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया नें शानदार शुरुआत की। लेकिन अपने तीन विकेट जल्दी खोकर भारतीय टीम नें मैच में अपनी वापसी कर दी।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें की ऑस्ट्रलिया नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और ऐरोन फिंच नें पहले विकेट के लिए शानदार 112 रन जोडे। मार्कस हैरिस 70 रन बनाके हनुमान विहारी का शिकार हो गए। वहीं ऐरोन फेंच नें 50 रन बनाए वह जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए। उमेश यादव नें उस्मान ख्वाजा को सिर्फ़ 5 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया नें शानदार बल्लेबाजी की लेकिन भारतीय गेंदबाजों नें शानदार गेंदबाजी करके टीम की मैच में वापसी करा दी।

भारत सीरीज में 1-0 से आगे है

पहले टेस्ट को जीतकर भारत नें सीरीज में 1-0 की बढ़त बना दी है। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम नें अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले ही मैच में जीत दर्ज कर दी है। पहले मैच में बल्लेबाजी नें निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों नें शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिला दी।