ऑस्ट्रेलिया नें जीत के लिए भारत को दिया 299 रनों का टारगेट  

239

एडिलेड एकदिवसिय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर खो दिया।

शॉर्न मार्श ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से शॉन मार्श ने शानदार 131 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी मे 11 चौकें और 3 छक्के जड़ें। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों मे 48 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौकें और 1 छक्का शामिल है।

भुवनेश्वर कुमार ने की शानदार गेंदबाजी

भारत की तरफ़ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए। सीरीज मे अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के खाते मे कोई विकेट नहीं आया उन्होंने अपने 10 ओवरों मे 76 रन लुटाए। स्पिनर रविंद्र जडेजा को 1 सफ़लता हासिल हुई।

आपको बता दे की तीन वनडे मैचों मे ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज मे बने रहने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत ज़रुरी है। पहले मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हरा दिया था।