सहायक कमांडेंट (Assistant commandant) बनने का सुनहरा मौका

1037
assistant commandant
assistant commandant
Advertising

सहायक कमांडेंट (Assistant commandant) बनने का सुनहरा मौका (sahayak commandant banne ka sunhera mauka)

Advertising

सभी लोग सरकारी नौकरी की तलाश में रात दिन एक कर देते है. लेकिन फिर भी कुछ युवकों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है, वहीं कुछ लोग अपनी मेहनत और अपने हुनर से किसी भी नौकरी को हासिल कर ही लेते है.

लेकिन हम यहां पर बात कर रहे है सहायक कमांडेंट की यदि आपको भी तलाश है, एक ऐसे मौके की, जहाँ आप अपने और परिवार के सपनों को पूरा करने के साथ- साथ देश की सेवा भी करना चाहते हैंl तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. अगर इस नौकरी को करना पंसद करते है.
आईए आपको बताते है कि इस नौकरी के लिए आपको क्या क्या करना पडेगा और किस तरह से आप इसमें अपने फार्म भर सकते है.

Advertising

एससी / एसटी के लिए विशेष भर्ती अभियान (एसआरडी) – 02/2020 बैच
(रिक्तियां: SC-13 और ST- 12)
विभाग – INDIAN COAST GUARD
पद का नाम – सहायक कमांडेंट (Assistant commandant)


फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि – 9 फरवरी, 2020
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 15 फरवरी,2020
उम्र – 01 जुलाई 1990 से 30 जून 1999 (दोनों तिथियां सम्मिलित)।
शैक्षिक योग्यता- स्नातक ( न्यूनतम 55% अंक गणित और भौतिकी विषय के साथ )
कद – 157 CM
प्रवेश पत्र – 25 फरवरी, 2020 के बाद
प्रारंभिक परीक्षा ( संभावित ) – मार्च, 2020 के 1 सप्ताह में

ध्यान दें- उम्मीदवार सिर्फ एक शाखा के लिए ही आवेदन कर सकता है l एक से ज्यादा शाखा के लिए आवेदन करने पर आपका आवेदन रदद् कर दिया जायेगा l
पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन देखें जिसका लिंक – https://www.joinindiancoastguard.gov.in/

Advertising

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप ऊपर दिए हुए लिंक के जरिए इस फार्म भर सकते है

यह भी पढ़ें :SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यह है अंतिम तारीख

Advertising