SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यह है अंतिम तारीख

621
Advertising
Advertising

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 10+2 SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर SSC ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए के आवेदन 3 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं।

Advertising

ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 तक हैं। वहीं ऑनलाइन फीस भुगतान और ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2020 है। यह फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है और उसकी उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

यह परीक्षा दो टॉयर में होगी। पहले टॉयर में सफल अभ्यर्थी टॉयर 2 परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा से गुजरेंगे। टॉयर 2 इस परीक्षा का आयोजन 28 जून 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में फाइनल चयन के बाद चार पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इसमें लोअर डिविजनल क्लर्क को या जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट पदों पर नियुक्त आवेदकों को पे लेवल 2 के तहत 19,900-63,200 वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: धोनी के इस टैलेंट के बारें में शायद ही कोई जानता होगा, देखे वीडियो

Advertising

इसी तरह पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट पदों पर नियुक्त आवेदकों को पे लेवल 4 के तहत 25,500-81,000 सैलरी मिलेगी। वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर को भी पे लेवल 4 के तहत 25,500-81,000 वेतन मिलेगा। इसी तरह डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A पर नियुक्त आवेदकों को भी 25,500-81,000 वेतनमान मिलेगा।

आपको बता दें कि यह परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं। अभ्यर्थी भारी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर जुटते हैं। इस बार बहुत ज्यादा फॉर्म भरे जाने की उम्मीद है।

Advertising