Ashwin-Morgan Altercation: इयान मोर्गन से झगड़ने को लेकर अश्विन पर भड़के शेन वॉर्न, सुनाई खरी-खोटी

245


Ashwin-Morgan Altercation: इयान मोर्गन से झगड़ने को लेकर अश्विन पर भड़के शेन वॉर्न, सुनाई खरी-खोटी

शारजाह
इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयान मोर्गन और दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। इस मामले में अब अश्विन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने यहां मोर्गन का पक्ष लिया है और अश्विन को गलत ठहराया है। बता दें कि मैदान पर इस मामले को सुलझाने में दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई थी।

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्च कप्तान शेन वॉर्न ने ट्वीट किया, ‘दुनिया को इस विषय पर और अश्विन को नहीं बांटना चाहिए। यह बहुत आसान है – यह शर्मनाक है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। अश्विन को फिर से वही आदमी क्यों बनना पड़ा? मुझे लगता है कि इयान मोर्गन को उसको (अश्विन) को नस्तेनाबुत करने का पूरा अधिकार था।’

क्या हुआ था मैदान पर?
नाइटराइडर्स ने दिल्ली को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया लेकिन समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया। कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही। मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइटराइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया। कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं।

VIDEO: बीच मैदान में हुआ पंगा, साउदी से भिड़े अश्विन, केकेआर के कप्तान मोर्गन से भी झगड़ा

डीके ने मैच के बाद क्या कहा था?
कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मोर्गन को यह पसंद आया। मुझे लगता है कि वह उम्मीद करता है कि अगर गेंद बल्लेबाज या बल्ले से लगती है तो वह खेल भावना में रन नहीं लेगा। यह काफी रोचक विषय है, इस पर मेरा अपना नजरिया है।’

navbharat times -अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने खोला विराट कोहली के खिलाफ मोर्चा, BCCI सेक्रेटरी जय शाह से की थी शिकायत- रिपोर्ट
पंत ने कहा- मामले को तवज्जो नहीं देनी चाहिए
दिल्ली के कप्तान पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है क्योंकि दोनों टीमें मैच जीतने का प्रयास कर रही थीं इसलिए कुछ होना था। जो भी खेल के लिए अच्छा है वह मुझे लगता है कि खेल भावना के तहत है।’ पंत ने साथ ही कहा कि किसी को भी इस तरह की बहस को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए।
navbharat times -R Ashwin 250 Wickets: डेविड मिलर बने अश्विन के T20 करियर का 250वां शिकार, बने भारत के तीसरे गेंदबाज

Ashwin-Morgan Altercation: इयान मोर्गन से झगड़ने को लेकर अश्विन पर भड़के शेन वॉर्न, सुनाई खरी-खोटी

Ashwin-Morgan Altercation: इयान मोर्गन से झगड़ने को लेकर अश्विन पर भड़के शेन वॉर्न, सुनाई खरी-खोटी



Source link