आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले आसाराम बापू नाबालिग यौन शोषण करने जैसे आरोपों के साथ-साथ और भी कई गंभीर मामलों के कारण जेल में बंद है. इसी बीच आसाराम के लिए एक और नई मुश्किल ख़ड़ी हो गयी है. खबर है कि आध्यात्मिक गुरु के आश्रम में रहने वाले एक सेवादार की हत्या हो गयी है. इस हत्या का आरोप स्वयं आसाराम के आश्रम में रह रहे परिजनों पर लगाया गया है.
जोधपुर में आसाराम के आश्रम में रहने वाले एक सेवादार ने गुरुवार रात कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृत सेवादार की पहचान अमित यादव (23) के तौर पर हुई है. वह हरियाणा में रेवाड़ी का रहने वाला था. वो पिछले कई साल से पाल गांव में आसाराम के आश्रम में रह रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अमित का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. दूसरी तरफ मृतक अमित के पिता ने आसाराम के अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित के पिता विजय सिंह कई सालों से अपने बेटे को घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आश्रम वालों ने उनकी ये कोशिश नाकाम कर दी और उन्हें अपने बेटे को घर ले जाने नहीं दिया. बताया जा रहा है कि अमित चार साल से आश्रम के परिसर में बने एक कमरे में रह रहा था, वहीं पर पूजा-पाठ भी करता था.
ख़बरों के अनुसार गुरुवार को उसने पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या की. अमित को तलाश रहे लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो वह फांसी के फंदे से झूलता हुआ नज़र आया. जैसे ही लोगों ने अमित के कमरे का दरवाजा खोला वो अन्दर का दृश्य देख स्तब्ध रह गए. जिसके बाद लोगों ने फौरान अमित यादव की हत्या की खबर बोरानाडा पुलिस को दी. पुलिस अभी मृतक की हत्या की पूरी सच्चाई पता करने की पुरजोर कोशिश कर रही है, पुलिस पता लगाना चाहती है आखिर ये हत्या हुई कैसे? और अगर ये आत्महत्या है तो इसका मुख्य कारण क्या था?
बता दें कि आसाराम के आश्रम में किसी सेवादार की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले साल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आश्रम के सेवादार ने भी इसी तरह खुदकुशी कर ली थी.