फारुख अब्दुल्ला के घर जबरन घुसना चाहता था शख्स सुरक्षा बलों नें मार गिराया

131

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के घर एक शख्स जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था। गेट के बाहर तैनात सुरक्षाक्रमियों नें जब उस शख्स को रोकना चाहा तो वह नहीं रुका। जिसके बाद सुरक्षा बलों नें उस पर फ़ायरिंग शुरु कर दी। मौके पर ही उस शख्स की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारी कह रहें है की वह एक घुसपैठी था। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त फारुख अब्दुल्ला घर पर मौजूद नहीं थे।

घटना के बाद से जम्मू कश्मीर इंस्पेक्टर जनरल आप पुलिस एसडी सिंह जम्वाल, डीआईजी सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। पुलिस इस हमले को आतंकी हमला मानने से इनकार कर रही हैं

घटना के बाद घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है, सीआरपीएफ की दो बख्तरबंद गाड़ियां भी उनके निवास स्थान पर तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों नें इलाके को पुरी तरह से घेर लिया हैं। सुरक्षा अधिकारी किसी भी तरह का रिस्क उठाने के लिए तैयार नहीं हैं