कार की छत पर एक अनोखी खेती- जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

622

दुनिया में सभी एक तरह के इन्सान तो होते है l सभी एक से ही ,वहीँ शरीर की बनावट और वहीँ ज़रुरते l फिर एक इंसान को दुसरे से अलग क्या बनाता है l उसका जूनून ,उसका पागलपन ,उसके कुछ गुजरने की चाह उसे औरों से अलग बनती है l

ऐसे ही अलग जूनून और जज़्बे की मिसाल है- धनंजय चक्रवर्ती
धनंजय चक्रवर्ती पिछले चार पांच साल से अपनी प्राइवेट अंबेसडर को चला रहे हैंl आपको बता दें कि कोलकाता के नामी गिरामी कार्टूनिस्टों ने इस पर कार्टून भी बनाए हैंl और धनंजय चक्रवर्ती की इस अंबेसडर को कार्टूनकार का नाम दिया गया हैl

bapi green taxi of kolkata viral story 1 news4social -

क्यों है अनोखी यह कार ?
दरअसल इस कार के ऊपर घास की खेती चल रही हैl जी हाँ , कार के भीतर पीछे की सीट के ऊपर छोटे छोटे गमले रखे हैंl कार अन्दर से बहुत ही रंग -बिरंगा है l आपको बता दें कि सफेद रंग की यह अंबेसडर पूरे हिन्दुस्तान में इकलौती कार होगी जो हरियाली को अपने सर पर लिए घूम रही हैl उनकी गाड़ी पर अग्रेज़ी में लिखा था बापी ग्रीन टैक्सी दरअसल उनकी यह कार एक प्राइवेट कार हैl बाकी एक या दो कारें टैक्सी में चलती हैं जिनकी छत पर घास उगी हैl फूल खिले हैंl धनंजय की टेक्सी में जब भी बच्चे बैठते है तो वह उन्हें कॉमिक दे देते है और जब बड़े बैठते हैं तो उन्हें एक किताब l
आपको बता दें कि धनंजय चक्रवर्ती की यह अनोखी रंग -बिरंगी टैक्सी सोशल मीडिया पर बापी ग्रीन टैक्सी के नाम से मशहूर है l
bapi green taxi of kolkata viral story 2 news4social -