चीन ने भी की है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाजी: डोनाल्ड ट्रंप

210

अमेरिका और चीन के बीच चल रही खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है। दोनों देशों के बीच चल रही ट्रेड वार में अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें कहा है की पिछले साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रुस के साथ-साथ चीन नें भी दखलअंदाजी दी है। पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रंप नें आरोप लगाया था कि चीन 2018 के मध्यावधि चुनावों में दखलअंदाजी की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान सालों से फायदा उठा रहा है- ट्रंप

टीवी क्रार्यक्रम में ट्रंप नें चीन के दखलअंदाजी की बात स्वीकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें सीबीएस न्यूज के लोकप्रिय शो 61 मिनट्स में कहा की रुस नें तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दिया था लेकिन इसके साथ ही चीन नें भी दखलअंदाजी की थी। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा की “मैं समझता हूं कि चीन बड़ी समस्या है”। उन्होंने कहा की रुस पहलू से ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा मैं रुस कह रहा हूं, लेकिन चीन भी कह रहा हूं। ट्रंप नें इस बात पर निराशा जताई की उनके अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस नें रुस मामले की जांच से खुद को अलग कर दिया है।

यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई क्या बात???