भाजपा की जीत पर ओवैसी ने कहा- हिन्दुओं के दिमाग के साथ छेड़छाड़ हुई है, ना कि EVM के साथ

190

मोदी लहर के बावजूद इस बार भी हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जीत गए हैं, लेकिन अपनी जीत के जश्न से पहले उन्होंने चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का ज़िम्मेदार हिन्दुओं को ठहराया है। उन्होंने कहा है कि ‘’ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई, बल्कि हिन्दुओं के दिमाग़ के साथ छेड़छाड़ हुई है’’।

हैदराबाद संसदीय सीट से 2,82,181 वोटों से जीतने वाले ओवैसी ने इस दौरान चुनाव आयोग से कहा कि ‘उसे अपनी निष्पक्षता दिखानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अगर वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाना चाहिए तो आंकड़ा 100 फीसदी सही निकलेगा।’

owaisi 1 1 -

 बता दें कि 300 से ज़्यादा सीटें जीतकर भाजपा-एनडीए नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसे इस चुनाव में 52 सीटें मिली हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से हार गए हैं, लेकिन केरल की वायनाड सीट से भारी मतों से जीतने में क़ामयाब रहे हैं।