AIIMS New Director: कौन बनेगा AIIMS का अगला डायरेक्टर, काउंटडाउन शुरू, सबसे आगे चल रहा है इनका नाम

130

AIIMS New Director: कौन बनेगा AIIMS का अगला डायरेक्टर, काउंटडाउन शुरू, सबसे आगे चल रहा है इनका नाम

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: AIIMS के नए डायरेक्टर के चयन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। लगभग 31 डॉक्टरों ने एम्स के 14वें डायरेक्टर बनने के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है, जिसमें से 14 एम्स दिल्ली के डॉक्टर हैं और 17 एम्स से बाहर के डॉक्टर भी इस पोस्ट के लिए दावेदारी करते हुए फॉर्म भर चुके हैं। मार्च 2022 को एम्स के वर्तमान डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया रिटायर हो रहे हैं, उनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। अब एम्स के नए डायरेक्टर के चयन की रेस धीरे धीरे तेज हो रही है। लेकिन, जिस प्रकार बाहर के डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया, उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस बार एम्स से बाहर के डॉक्टर को प्रशासन चलाने की जिम्मेदारी मिल सकती है।

भारत की पहली महिला डॉक्टर थीं ये महिला, अमेरिका से हासिल की थी मेडिसिन में MD की डिग्री
1956 में एम्स की शुरुआत हुई थी और अब तक 13 डायरेक्टर बन चुके हैं। इन 13 में से सिर्फ एक बार महिला डॉक्टर को एम्स प्रशासन को संभालने की जिम्मेदारी मिली है। रेडियोलॉजी विभाग की डॉक्टर स्नेह भार्गव 1984 से 1990 के बीच इस पोस्ट पर रहीं थीं। नए डायरेक्टर के चयन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 नवंबर 2021 को विज्ञापन जारी कर इच्छुक डॉक्टरों से इस पद के लिए आवेदन करने की अपील की थी। एम्स के डायरेक्टर के लिए एम्स के डॉक्टर सहित देश के किसी भी अस्पताल के डॉक्टर डायरेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके पास डॉक्टर का 25 साल का अनुभव होना चाहिए और कम से कम 10 साल का रिसर्च और टीचिंग का अनुभव भी होना जरूरी है।

navbharat times -Coronavirus India : अगले दो हफ्ते में ओमीक्रोन के पीक से मिल सकती है आजादी, एक्सपर्ट्स ने कही ये बातें
एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन करने वालों में सबसे बड़ा नाम आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव का है। इन्होंने पिछले टर्म में भी फॉर्म भरा था, लेकिन केंद्र सरकार ने गुलेरिया के नाम पर हरी झंडी दी थी और बाद में डॉक्टर भार्गव को आईसीएमआर का डीजी बनाया गया। इसके अलावा एम्स न्यूरोलॉजी विभाग की एचओडी डॉक्टर एम.वी. पद्मा, एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉ. राजेश मल्होत्रा, एंडोक्रिनोलॉजी के एचओडी निखिल टंडन, जनरल सर्जरी विभाग के एचओडी डॉक्टर सुनील चुंबर, डर्मोटोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर के.के वर्मा सहित 14 नाम हैं। वहीं एम्स से बाहर वालों में से वर्तमान डीजीएचएस डॉक्टर सुनील कुमार, पीजीआई चंडीगढ़ से कई डॉक्टरों ने आवेदन किया है।

navbharat times -Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में हटाना चाहिए वीकेंड कर्फ्यू, जानें डॉक्टर्स की राय
संशोधित नियम के अनुसार अब एम्स के डायरेक्टर का पोस्ट रिटायरमेंट की उम्र 65 साल या पांच साल का कार्यकाल, दोनों में जो पहले हो जाए, वहीं पर कार्यकाल समाप्त हो जाता है। वर्तमान डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ है, अभी उनकी उम्र 65 साल नहीं हुई है। इसलिए रिटायरमेंट के बाद भी वो एम्स में अपनी सेवा बतौर स्पेशलिस्ट डॉक्टर जारी रख सकते हैं। वहीं, इस मामले में सूत्रों का कहना है कि अभी चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इसके लिए स्क्रीनिंग कमिटी बनेगी, जो कुल आवेदन में से स्क्रीनिंग करेगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link