Aided Junior High School Teacher Recruitment Exam: स्मार्टफोन पर प्रतिबंध, कीपैड वाले मोबाइल को अनुमति, 17 अक्टूबर को होगी परीक्षा

109

Aided Junior High School Teacher Recruitment Exam: स्मार्टफोन पर प्रतिबंध, कीपैड वाले मोबाइल को अनुमति, 17 अक्टूबर को होगी परीक्षा

Aided Junior High School Teacher Recruitment Exam: शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी स्मार्ट फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। अभ्यर्थी प्रवेशपत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र व दो पेन ले जा सकते हैं, इसके अलावा अन्य सामग्री अनुचित मानते हुए जब्त कर ली जाएगी।

लखनऊ. यूपी सरकार ने 17 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश में एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की गाइड लाइन जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी स्मार्ट फोन लेकर नहीं जा सकेंगे, उन्हें सामान्य कीपैड वाला कैमरा रहित मोबाइल फोन ले जाने की छूट रहेगी। परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षार्थी को इम्तिहान खत्म होने से पहले जाने के लिए अनुमति लेनी होगी।

एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापकों के 1504 व प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए कुल 3.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा, मंडल मुख्यालयों होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा की पहली पाली 10 बजे से 12.30 बजे तक की परीक्षा 688 केंद्रों पर होगी। इसमें सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली दो से तीन बजे तक की परीक्षा सिर्फ प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों के लिए होगी, जिसके लिए 49 केंद्र बनाए गए हैं।

बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए को सदस्य बनाया गया है, जबकि डीआइओएस सदस्य सचिव होंगे।

सचिव ने निर्देश दिया है कि केंद्र पर अभ्यथी, कक्ष निरीक्षक, कर्मचारी किसी को मोबाइल फोन, नोटबुक व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थी प्रवेशपत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र व दो पेन ले जा सकते हैं, इसके अलावा अन्य सामग्री अनुचित मानते हुए जब्त कर ली जाएगी।

प्रश्नपत्र संबंधित जिले के कोषागार में डबल लाक में रखवाए जाएंगे। हर केंद्र के लिए अलग स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्र लेकर जाएंगे, अपने सामने खुलवाकर वितरित कराएंगे, प्रश्नपत्र खोलने की वीडियो रिकार्डिंग होगी। इसी तरह से उत्तर पुस्तिकाएं भी स्कोर्ट की निगरानी में भेजी जाएंगी। यह भी निर्देश है कि ओएमआर शीट की एक प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे।

बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि परीक्षा से पहले इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ साइबर अपराध के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पेशल टास्क फोर्स व क्राइम ब्रांच को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।











उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News