Agra News: विदेशी टूरिस्ट को लूटने वाले दो टैक्सी ड्राइवर चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए टूर पैकेज के नाम पर कैसे करते थे शिकार

15
Agra News: विदेशी टूरिस्ट को लूटने वाले दो टैक्सी ड्राइवर चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए टूर पैकेज के नाम पर कैसे करते थे शिकार

Agra News: विदेशी टूरिस्ट को लूटने वाले दो टैक्सी ड्राइवर चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए टूर पैकेज के नाम पर कैसे करते थे शिकार


जापानी पर्यटकों ने टूरिज्म पुलिस को लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी और जबरन पैसे वसूले जाते थे। पुलिस ने गुडगांव के सेक्टर 59 की झुग्गी संख्या 23 में रहने वाले सोनू उर्फ लतीफ खान पुत्र अजमेर खान और असद अली पुत्र मुहम्मद अली को गिरफ्तार किया है।

 

सांकेतिक तस्वीर
सुनील साकेत, आगरा: भारत भ्रमण पर आने वाले विदेशी मेहमानों के साथ फ्रॉड और लूटपाट जैसी घटना करने वाले दो शातिर टैक्सी चालकों को पुलिस ने पकड़ा है। शातिर दिल्ली एयरपोर्ट से ही टूरिस्ट्स को टूर पैकेज के नाम से फंसा लेते थे, फिर उन्हें डरा धमका कर रुपये ऐंठ लेते थे। आरोपी टैक्सी चालकों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब ने बताया कि 21 और 29 मार्च को लगातार दो ऐसी घटनाएं हुईं जिनमें जापानी पर्यटकों को आगरा और जयपुर भ्रमण कराने के लिए टूर पैकेज बुक किए गए और उन्हें फिर आगरा लाकर छोड़ दिया गया। जापानी पर्यटकों ने टूरिज्म पुलिस को लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती थी और जबरन पैसे वसूले जाते थे। पुलिस ने गुडगांव के सेक्टर 59 की झुग्गी संख्या 23 में रहने वाले सोनू उर्फ लतीफ खान पुत्र अजमेर खान और असद अली पुत्र मुहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। दोनों मूलरुप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।

टूर एजेंसी पर लाते थे शातिर

एसीपी सैयद अरीब ने बताया कि दिल्ली की गोल मार्केट में नमस्ते बिहार नाम से टूर एजेंसी है। शातिर टैक्सी चालक जापानी पर्यटकों को ही निशाना बनाते थे। क्योकि जापानी पर्यटक इंगलिश भाषा अच्छी तरह से नहीं समझ पाते हैं। इसी वजह से ये लोग जापानी पर्यटकों को टारगेट करते थे। टूर एजेंसी पर भारत भ्रमण का पैकेज अधिक बताकर जबरन वसूली की जाती थी। शातिर टैक्सी चालक पर्यटकों को लेकर आगरा छोड़ जाते थे।

टूर एजेंसी पर भी होगी कार्रवाई

एसीपी सैयद अरीब ने बताया कि पहली घटना में दो जापानी पर्यटकों से कैंट स्टेशन पर रुपये छीने गए थे। दूसरी घटना में एक जापानी पर्यटक को दिल्ली से आगरा लेकर आए और फतेहाबाद रोड पर छोड़ गए। दोनों घटनाओं में पर्यटकों ने भारत के आगरा-जयपुर-महाराष्ट्र भ्रमण के लिए नमस्ते बिहार एजेंसी ने टूर पैकेज बुक किए थे। एजेंसी ने एक लाख से सवा लाख में टूर पैकेज बुक किए थे। उन्होंने बताया कि एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News