Agra: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर जानलेवा हमला, ऑटो ड्राइवर ने कार पर किया हथौड़े से अटैक, बाल-बाल बचे

4
Agra: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर जानलेवा हमला, ऑटो ड्राइवर ने कार पर किया हथौड़े से अटैक, बाल-बाल बचे

Agra: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर जानलेवा हमला, ऑटो ड्राइवर ने कार पर किया हथौड़े से अटैक, बाल-बाल बचे

Agra News In Hindi: आगरा में कारागार मंत्री के पुत्र पर ऑटो चालक ने हमला बोल दिया। हमले से बाल बाल बचे मंत्री पुत्र ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मंत्री पुत्र चंद्र मोहन अपनी मां के साथ खंदौली से आगरा लौट रहे थे।

 

Agra: कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर जानलेवा हमला, ऑटो ड्राइवर ने कार पर किया हथौड़े से अटैक, बाल-बाल बचे
सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर बुधवार को एक ऑटो चालक ने हथौड़े से वार कर दिया। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। मंत्री के बेटे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उसके साथियों को भी पुलिस पकड़कर ले गई है। मंत्री पुत्र चंद्रमोहन अपनी मां के साथ खंदौली से आगरा निवास आ रहे थे। तभी रास्ते में विवाद हो गया। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का खंदौली में पुराना मकान है। वहां भी उनका परिवार रहता है।बुधवार को दोपहर को खंदौली से आगरा आवास विकास कालोनी वाले अपने निवास पर मंत्री पुत्र चंद्रमोहन का अपनी मां के साथ कार से आगरा आ रहे थे। तभी रास्ते में टेड़ी बगिया चौराहे के पास ऑटो उनकी गाड़ी से लॉडिंग ऑटो से भिड़ गई। मंत्री पुत्र ने बताया कि ऑटो चालक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी थी। जिससे उनकी गाड़ी का बोनेटे टूट गया था। उन्होंने ऑटो चालक को समझाने का प्रयास किया। इस पर वह आग बबूला हो गया और उसने अपनी गाड़ी में रखा हथौड़े से चंद्रमोहन पर हमला बोल दिया। हालांकि उन्हें चोट नहीं पहुंच सकी। उन्होंने अपने आप को बचा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव भी करा दिया। मगर इसके बावजूद भी वह मंत्री पुत्र को धमकाता रहा।

ओवरटेक कर पकड़ा था चालक
मंत्री पुत्र चंद्रमोहन ने बताया कि मंगलवार को गंगा दशहरा के चलते वे अपनी माता जी को खंदौली लेकर आए थे। वहां पूजा पाठ करने के बाद वापस उन्हें आगरा निवास पड़ छोडऩे जा रहे थे। थाना ट्रांस यमुना कालोनी की टेड़ी बगिया चौराहे पर लोडिंग ऑटो वाला तेज रफ्तार से आया और साइड से उनकी गाड़ी को रगड़ता हुआ आगे निकल गया। इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने ओवरटेक करके उसे पकड़ा तो उसने अपने साथियों को बुला लिया। बातों ही बातों में उसने अपनी गाड़ी से हथौड़ा निकालकर हमला बोल दिया। सक्रियता से उन्होंने अपने आपको बचा लिया। नहीं तो गंभीर मामला हो सकता था।

पुलिस ने पकड़े आरोपी

थाना ट्रांस यमुना कालोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि मंत्री पुत्र की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News