लेखक बनने की तैयारी किस class के बाद शुरू करनी चाहिएं ? ( After which class should I start preparing to become a writer? )
जब किसी बच्चे के अंदर समझ विकसित होने लगती है तथा बाहरी दुनिया में निकलना शुरू करता हैं, तो वह अपने आस पास विभिन्न काम करते हुए लोगों को देखता है. इसी कारण उसके मन में भी किसी काम विशेष को करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है. जैसे जब हम किसी छोटे बच्चे से पूछते हैं कि आपको बड़े होकर क्या बनना है, तो कोई पायलेट कहता है, कोई अध्यापक तथा किसी को फौजी बनना पसंद होता है. इसी कारण अपने मनपसंद करियर में जाने के लिए लोगों के मन में बहुत से सवाल होते हैं. ऐसा ही एक सवाल कि लेखक बनने की तैयारी किस Class के बाद शुरू कर देनी चाहिएं , उन लोगों के मन में होता है, जो अपने जीवन में लेखक बनना चाहते हैं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
लेखक की तैयारी किस Class में-
अगर इस सवाल की बात करें, तो इसका कोई भी फिक्स जवाब नहीं हो सकता है क्योंकि सभी बच्चों की सोचने और समझने की क्षमता अलग अलग होती है. लेकिन लेखक बनने के लिए जो सबसे जरूरी चीज होती है, वो है भाषा पर आपकी पक़़ड़. इसके साथ जो भी आपकी भावनाएं हैं, उनको कितने रूचिकर तरीके से आप शब्दों में लिख पाते हैं, यही एक लेखक की कामयाबी का मूल पैमाना होता है. इसलिए जब भी आप आपमें चीजों को समझने की क्षमता आएं अर्थात् उसके हर पहलू को आप समझ पाएं और अपने शब्दों में लिख पाएं, वहीं से आपके लेखन जीवन की शुरूआत हो जाती है. आमतौर पर आप 10 वीं कक्षा के बाद लिखने की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
करियर के तौर पर लेखक का जीवन-
अगर आपके अंदर लेखन का अच्छा कौशल आ गया है, तो इसमें आपके लिए करियर के बहुत से विकल्प मौजूद होते हैं. लेकिन उसके लिए भाषा पर आपकी पकड़ बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है. लेखक के तौर पर आप अखबारों में, Online बिजनेस साइट , किसी फिल्म की स्क्रीप्ट लिख सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी खुद की किताब भी लिख सकते हैं. अगर पाठकों को वो किताब पसंद आती है, तो उसमें आपको किताब से अच्छी कमाई भी हो सकती है. उसके अलावा लोगों में आपकी विशेष पहचान भी बनती है.
यह भी पढ़ें: करियर : B.ed करना अच्छा विकल्प है या UGC NET Exam ?
अगर लेखक की नौकरी की बात करें, तो इसके मिलने की संभावना बहुत कम है. वैसे तो काफी कंपनी लेखक को नौकरी देती है, लेकिन लेखक के तौर पर आपको Freelance नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा होती है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.