181 पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज की पूरी टीम, भारत नें दिया फॉलोऑन

177

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पुरी टीम सिर्फ़ 181 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत नें अपनी पहली पारी में 649 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पुरी टीम सिर्फ़ 181 रनों पर ही डेर हो गई। 181 रनों पर ऑल आउट होने पर कप्तान विराट कोहली नें वेस्टइंडीज को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा। ख़बर मिलने तक अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज नें एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए है।

 

रविचंद्रन अश्विन नें लिए सबसे ज्यादा विकेट

वेस्टइंडीज की पारी में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नें 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नें 2 विकेट अपने नाम किए। बाकी भारतीय गेंदबाजों को सिर्फ़ एक-एक सफलता हासिल हुई। वेस्टइंडीज की तरफ़ से रॉसटन चेज़ नें सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। वही कीमो पॉल नें 47 रनों की पारी खेली।

पहले ही दिन से रहा भारत का दबदबा

मैच के पहले ही दिन से भारत नें अपना दबदबा बनाया हुआ था। पहले सलामी बल्लेबाज प्रथ्वी शॉ नें शतक लगाया। वही दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नें शतक लगाकर भारतीय पारी को मजबूती प्रदान की। ऋषभ पंत नें भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की पारी खेली।

 

जिस हिसाब से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे है उससे लगता है की भारतीय टीम आसानी से पहला टेस्ट मैच जीत जाएगी।