दिल्ली में आज 2 महीने बाद कोरोना के सबसे कम 956 नए केस, संक्रमण दर 1 फीसदी हुई

180
दिल्ली में आज 2 महीने बाद कोरोना के सबसे कम 956 नए केस, संक्रमण दर 1 फीसदी हुई

दिल्ली में आज 2 महीने बाद कोरोना के सबसे कम 956 नए केस, संक्रमण दर 1 फीसदी हुई

राजधानी दिल्ली में कोरोना का का ग्राफ लगातार नीचे आर रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से कम नए मामले सामने आए, जो कि पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 1.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे पहले बीते 30 मार्च को कोरोना के एक दिन में 992 नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 956 नए मरीज मिले हैं, वहीं 122 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 1.59 थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 2,380 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को ठीक होने वालों की संख्या 2,799 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,24,646 हो गई है और 6,303 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 13,035 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,87,538 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,073 पर पहुंच गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार दिल्ली में 1000 से कम नए केस, केजरीवाल बोले- जंग अभी खत्म नहीं हुई

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 80,473 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 56,559 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 23,914 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 19,161,600 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,08,505 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 20,805 रह गई है।

बीते 10 के संक्रमितों के आंकड़े

28 मई 2021 : 1,141 नए पॉजिटिव केस
27 मई 2021 : 1,072 नए पॉजिटिव केस
26 मई 2021 : 1,491नए पॉजिटिव केस
25 मई 2021 : 1,568नए पॉजिटिव केस
24 मई 2021 : 1,550 नए पॉजिटिव केस
23 मई 2021 : 1,649 नए पॉजिटिव केस
22 मई 2021 : 2,260 नए पॉजिटिव केस
21 मई 2021 : 3,009 नए पॉजिटिव केस
20 मई 2021 : 3,231 नए पॉजिटिव केस
19 मई 2021 : 3,846 नए पॉजिटिव केस

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Munmun Dutta की बढ़ीं मुश्किलें, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने पर एक और FIR दर्ज

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc

Source link