युवक नें नहीं किया नमस्ते तो सरपंच नें दिखाया गुस्सा, तो युवक नें भी दिया करारा जवाब

263

क्या किसी को नमस्ते न करने से किसी का करैक्टर ख़राब हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले में देखने को मिला है, जिसमें एक सरपंच युवक को खुले आम करैक्टर ख़राब करने की धमकी दे रहा है। दरअसल में युवक नें सरपंच को नमस्ते नहीं किया उसके बाद गुस्से से लाल हुए सरपंच नें युवक के साथ लड़ाई करनी शुरु कर दी……

युवक नें भी संरपच को दिया करारा जवाब

गुस्से से लाल हुए सरपंच को युवक नें भी करारा जवाब दिया। सरपंच नें युवक को कहा की तुमनें मुझे नमस्ते नहीं किया है क्योंकि तुमनें अच्छा आचरण नहीं है। इस पर युवक नें सरपंच से कहा की, कहां पर लिखा है की गांव के सरपंच को नमस्ते करना जरुरी है। गुस्से से लाल सरपंच नें युवक से कहा की तुम्हारा आचरण सही नहीं है, तुम में अनुशासन नहीं है। पुरी घटना आप नीचे गए वीडियो लिंक में देख सकते है।

वीडियो का लिंक : https://www.facebook.com/newsforsocial/videos/499225333931232/